International Day of Education 2022: दुनियाभर में ज्ञान की अलख जगाने के लिए मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, ये है इस दिन का महत्व
Education Day: जन-जन को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक (Aware) करने के लिए 24 जनवरी को दुनियाभर के देशों में ‘इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन’ के रूप में मनाया जाता है.
International Education Day: विद्या ददाति विनयम, अर्थात मनुष्य में विनम्रता विद्या से आती है. शिक्षा प्रत्येक बच्चे का बुनियादी अधिकार है. लेकिन दुर्भाग्यवश आज भी ये दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में बच्चों (Childrens) तक नहीं पंहुच पा रही है. उन्हें इसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में मानवीय अधिकार और सार्वजनिक जिम्मेदारी कहलाने वाली शिक्षा का महत्व (Importance of Education) सभी तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) को मनाया जाता है.
इस बार इस दिवस की थीम Changing Course, Transforming Education रखी गई है. विश्व शांति और विकास (World Peace and Development) के लिए शिक्षा की भूमिका को बढ़ावा देने के मकसद से हर वर्ष 24 जनवरी के दिन को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) के रूप में मनाया जाता है. 3 दिसंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा पारित एक प्रस्ताव द्वारा 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित किया गया था. इसके बाद 24 जनवरी 2019 को पहला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया.
कई बड़े इवेंट्स किए जाते हैं आयोजित
इस फैसले के बाद कई राष्ट्रों ने ‘इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन’ को अपनाया. अलग-अलग राष्ट्रों में इस दिवस को कई तरीकों से मनाया जाता है. इस दौरान कई बड़े इवेंट्स (Events) आयोजित किए जाते हैं, जिनके मुख्य तीन विषय होते हैं: लर्निंग, इनोवेशन और फाइनेंसिंग. भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमें आपसी सम्बन्ध और अच्छे तालमेल की आवश्यकता है. चाहे वह मनुष्यों के साथ हो, या फिर प्रकृति के साथ, या बदलती टेक्नोलॉजी के साथ. इस साल का अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तनों को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करेगा. जिसमें शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार (Fundamental Right) द्वारा एक समावेशी और शांतिपूर्ण भविष्य का निर्माण करने में मदद होगी.
लॉ ग्रेजुएट और सिविल इंजीनियर के लिए आरबीआई में वैकेंसी, 50 साल की उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन
मूल्य निष्ठ ज्ञान समझना आवश्यक
यह इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन 2022 इस बात पर बहस पैदा करेगा कि शिक्षा को सार्वजानिक प्रयास से सबकी भलाई के लिए कैसे मजबूत किया जाए, इस कोरोना काल में डिजिटल परिवर्तन (Digital Change) को कैसे आगे बढ़ाया जाए, अपनी पृथ्वी की कैसे रक्षा की जाए और इस सामूहिक कल्याण कार्य के लिए हर एक व्यक्ति की क्षमता को कैसे अनलॉक किया जाए. इस तकनीकी युग की दुनिया में छात्रों को सफलता हासिल करने के साथ ही मूल्य निष्ठ ज्ञान (Value Based Knowledge) को समझना आवश्यक है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI