International Earth Science Olympiad 2022: साइंस ओलंपियाड में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, 4 गोल्ड समेत 14 पदक जीते
International Earth Science Olympiad 2022: साइंस ओलंपियाड में भारतीय टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम 4 गोल्ड समेत कुल 14 पदक जीते हैं.
International Earth Science Olympiad 2022: इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड में भारतीय टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भारतीय टीम ने कुल 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. पदक जीतने वाले भारतीय छात्रों में कीशोंग भराली दास (तमिलनाडु), भानव नंबूदरी (केरल), सोनित सिसोलेकर (महाराष्ट्र), अभिजय सिंह खेहरा (पंजाब), अविशी अग्रवाल (राजस्थान), जागृत गौर (चंडीगढ़), सिद्धांगना साहू (ओडिशा) और अरुश चौधरी (राजस्थान) शामिल हैं.
इटली में हुआ था ओलंपियाड
ओलंपियाड इटली के आओस्ता में आयोजित किया गया था. इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड में 38 देशों के दो सौ छात्रों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा फंड दिया गया था. साइंस ओलंपियाड का आयोजन भारतीय भूवैज्ञानिक सोसायटी (जीएसआई), बेंगलुरु द्वारा किया गया था. जिसमें भारतीय स्कूली छात्रों की एक टीम ने चार स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य पदक जीते.
आपको जानकारी दे दें कि दो चरणों की स्क्रीनिंग के बाद आठ छात्रों का भारतीय टीम में चयन किया गया था. पहली परीक्षा, अखिल भारतीय लिखित परीक्षा थी जिसमें करीब 3,000 छात्रों ने हिस्सा लिया था. दूसरी परीक्षा जीएसआई बेंगलुरु द्वारा आयोजित दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से किया गया था और इसको देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों द्वारा आयोजित किया गया था.
इस ओलंपियाड के मेंटॉर अन्ना विश्वविद्यालय के हेमा अच्युथन और जीएसआई, बैंगलोर के के एस गोदावरी थे. वहीं ऑब्जर्बर इग्नू, नई दिल्ली के आर भास्कर और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की मिथिला वर्मा थी. इस ओलंपियाड में पदक जीतने वाले ये छात्र कक्षा 9, 10 और 11 में पढ़ रहे हैं. इनके नाम हम आपको बता रहे हैं. पदक जीतने वाले भारतीय छात्रों में कीशोंग भराली दास (तमिलनाडु), भानव नंबूदरी (केरल), सोनित सिसोलेकर (महाराष्ट्र), अभिजय सिंह खेहरा (पंजाब), अविशी अग्रवाल (राजस्थान), जागृत गौर (चंडीगढ़), सिद्धांगना साहू (ओडिशा) और अरुश चौधरी (राजस्थान) है.
ये भी पढ़ें-
IIT बॉम्बे ने जारी की जेईई प्रोविजनल आंसर की, कल शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI