International Translation Day: अब कोई भी किसी भी भाषा में लिखी गई किताब को पढ़ सकता है. किसी भी भाषा में निर्मित की गई फिल्म को समझ सकता है. दूसरे लोगों की भाषा में उन्हें अपनी बात समझ सकता है. भले ही उसे वह भाषा आती ना हो. यह सब मुमकिन हो पाता है ट्रांसलेशन की वजह से, अब लोगों को अगर कोई चीज समझ में नहीं आती. तो तुरंत वह उसे गूगल पर ट्रांसलेट कर लेते हैं. अगर किसी को स्पेनिश भाषा की मूवी देखनी है.
तो वह उसके लिए ट्रांसलेटेड सबटाइटल्स लगाकर देख लेते हैं. आप सोच रहे होंगे हम आपको ट्रांसलेशन के बारे में इतना सब क्यों बता रहे हैं. दरअसल कल यानी 30 सितंबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय ट्रांसलेशन दिवस मनाया जाएगा. इसीलिए हम आपको ट्रांसलेशन का जिंदगी में क्या महत्व है इस बारे में बता रहे हैं. आखिर क्यों मनाया जाता है ट्रांसलेशन दिवस और कब से मनाया जाता है ट्रांसलेशन दिवस चलिए आपको बताते हैं.
क्यों मनाया जाता है ट्रांसलेशन दिवस?
दुनिया भर में 30 सितंबर को इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे यानी अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है. ट्रांसलेटर के रूप में दुनिया में बहुत से लोग काम कर रहे हैं. यह दिन उन सभी को भी सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. वहीं इसके इतिहास की बात की जाए. तो सेंट जेरोम की पुण्यतिथि के रूप में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. सेंट जेरोम बाइबल के अनुवादक हैं.
जिन्हें अनुवादकों के संरक्षक संत के रूप में पहचाना जाता है और इन्हीं की याद में उनकी पुण्यतिथि के दिन इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे मनाया जाता है. सेंट जेरोम नॉर्थ ईस्ट इटली के एक पुजारी थे. उन्होंने बाइबल की बहुत सी पांडुलिपियों को लैट्रिन से ग्रीक में ट्रांसलेट किया था. उन्होंने हिब्रू गोस्पेल के कुछ पार्ट्स को भी ग्रीक में ट्रांसलेट किया था.
यह भी पढ़ें: DU में UG एडमिशन के लिए इस तारीख तक चलेगा मॉपअप राउंड, सिर्फ इन लोगों का होगा दाखिला, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
कब हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत?
इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे, इंटरनेशनल फ़ेडरेशन ऑफ़ ट्रांसलेटर्स यानी एफआईटी ने दुनिया भर के ट्रांसलेटर की कम्युनिटी को एकजुट करने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. साल 1953 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर यानी एफआईटी की स्थापना हुई थी. साल 1991 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स ने इस दिन को दुनिया भर की ट्रांसलेटर कम्युनिटी की पहचान को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे के तौर पर मनाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: Indian Railway Exam Tips: रेलवे में नौकरी पाने के लिए कैसे करें तैयारी! आज ही से फॉलो कर लें ये टिप्स
24 मई साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस यानी इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे को मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद से ही पूरी दुनिया में 30 सितंबर को इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: कब-कैसे और कहां चेक कर सकते हैं UGC NET का रिजल्ट, सिर्फ एक क्लिक से जानें हर बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI