12वीं पास करने के बाद योग के क्षेत्र बना सकते हैं बेहतरीन करियर
योग के क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. आज के समय में फिट रहने के लिए हर कोई योग कर रहा है. ऐसे में आप इस फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं.
योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. वर्तमान में अपने आप को फिट रखने के लिए बड़ी संख्या में लोग योग की ओर आकर्षित हो रहे हैं. यही कारण है कि योग में कई करियर देखने को मिल रहे हैं. योग सभी मनुष्यों और उनके शरीर के लिए बेहद आवश्यक होता हैं इसका रोजाना अभ्यास करने से हमारे शरीर को कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
अगर आपको इस क्षेत्र में करियर बनाना है तो 12वी या ग्रेजुएशन पास करने के बाद कर सकते है. इस फील्ड में अनेक तरह के डिग्री, डिप्लोमा, और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है, जैसे बैचलर ऑफ आर्ट्स (योग), मास्टर इन आर्ट्स (योग), पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी आदि कार्यों की अधिक मांग है. इन कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 3 साल की होती हैं.
योग के क्षेत्र में आप शानदार करियर बना सकते हैं. छात्र योग शिक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त करके योग शिक्षक बन सकते हैं. वह योगासन, प्राणायाम, मन्त्र चित्त, मेडिटेशन आदि की पठन पाठन संबंधित ज्ञान प्राप्त करके योग शिक्षा संस्थानों, आश्रमों, स्वास्थ्य केंद्रों, योग स्टूडियो आदि में नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा योग थेरेपी एक उच्च स्वास्थ्य सेवा है जो रोगों, तनाव, आंतरिक समस्याओं, दुखों आदि को नियंत्रित करने के लिए योग का उपयोग करती है. यदि आप योग थेरेपी में रुचि रखते हैं, तो आप एक प्रमाणित योग थेरेपिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.
शुरुआत में मिलती है 25 हजार सैलरी
अभ्यर्थी योगासन इंस्ट्रक्टर बनकर योग स्टूडियो, व्यायामशालाओं, स्वास्थ्य क्लबों आदि में काम कर सकते हैं. वेतन की बात करें तो इस क्षेत्र में पैसे की कोई कमी नहीं है. शुरुआत में उम्मीदवार को 20 हजार से लेकर 25 हजार रुपये प्रति माह तक मिल जाते हैं. इसके बाद जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे तनख्वा में भी इजाफा होता है.
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI