What To Wear For An Interview: जब कोई भी शख्स इंटरव्यू के लिए जाता है तो दूसरी बहुत सी तैयारियों के साथ ही साक्षात्कार के लिए पहने जाने वाले कपड़े भी विशेष महत्व रखते हैं. इसकी तैयारी भी अलग से और ठीक से होनी चाहिए. आपकी ड्रेस, लुक, बॉडी लैंग्वेज और शिष्टाचार कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका प्रभाव इंटरव्यू शुरू होने से भी पहले पड़ता है. जैसे ही आप कमरे में प्रवेश करते हैं वैसे ही आपका आंकलन शुरू हो जाता है. आइए जानते हैं इंटरव्यू के लिए जाते वक्त ड्रेस के मामले में किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
इंटरव्यू के लिए जाएं तो पहनावे का रखें खास ध्यान
- जिस कंपनी या जिस पद के लिए जा रहे हों, वहां अगर कोई फॉर्मल ड्रेस कोड हो तो उसके बारे में पता करें और उससे मिलते जुलते कपड़े पहनने की कोशिश करें. आप वहां के एचआर से भी इस बारे में जानकारी कर सकते हैं.
- मोटे तौर पर फॉर्मल ड्रेस पहनना ही ठीक रहता है. पुरुष पैंट शर्ट और कोट पहन सकते हैं और कोट की व्यवस्था न भी हो तो पैंट शर्ट पहनें. कपड़े साफ सुथरे, प्रेस करे हों इस बात का ध्यान रखें. ऐसा फैब्रिक न चुनें जिसमें रिंकल्स पड़ जाते हों.
- महिलाएं बिजनेस सूट पहन सकती हैं या इंटरव्यू के लिए साड़ी बेहतरीन च्वॉइस है. हालांकि अगर आपको साड़ी कांफिडेंस के साथ पहननी नहीं आती या आप कंफर्टेबल नहीं हैं तो सलवार-कमीज भी पहन सकती हैं.
- बस ये ध्यान रहे कि ये बहुत चमकीले, हैवी डिजाइन वाले न हों. मिरर वर्क या घुंघरू वगैरह दुपट्टे में न टंके हों. कुल मिलाकर सिंपल सूट पहनें और कांफिडेंस के साथ उसे कैरी करें.
- अब बात करें शूज़ की तो जूते ऐसे हों जिनमें पैर बंद रहें, जो आवाज न करें और जो बहुत रंग-बिरंगे न हों. लड़कियां उतनी ही हील पहनें जिसे आसानी से कैरी किया जा सके. चप्पल या सैंडिल पहनकर इंटरव्यू देने न जाएं.
- यही नियम एक्सेसरीज पर भी लागू होता है. हेवी ज्यूलरी या बहुत चमक धमक वाला जेवर न पहनें. खन-खन करती चूड़ियां या ब्रेसलेट इस समय पहनना ठीक नहीं.
- इसके अलावा बाल ठीक से कढ़े हों, नाखून कटे हों, दुपट्टा ठीक से पिनअप हो और चाल में काफिडेंस हो. कपड़े मौसम के मुताबिक हों और बहुत ढीले या बहुत कसे न हों इस बात का ध्यान रखें. यहीं से आपका इम्प्रेशन बिगड़ जाता है.
यह भी पढ़ें: UKPSC के 600 पद पर आवेदन करने का अंतिम मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI