General Awareness Questions: इंटरव्यू चाहें संघ लोक सेवा आयोग का हो या फिर किसी अन्य परीक्षा का. सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल सभी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. इसलिए आज के दौर में हर किसी का सामान्य ज्ञान मजबूत होना बेहद आवश्यक है. आज हम जानेंगे कुछ ऐसे ही सवाल जो आपसे किसी भी इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं या कोई अन्य भी आप से ये सवाल पूछ सकता है. इसलिए अपना सामान्य ज्ञान मजबूत करने के लिए नीचे दिए गए सवालों को बड़े ही ध्यान से पढ़ें.

1- सवाल: वो कौन सा समुद्र है जहां एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब: डेड सी एक ऐसा समुद्र है जहां एक भी मछली नहीं पाई जाती है.

 

2- सवाल: सर्प किस रंग को देखकर पागल हो जाता है?
जवाब: सर्प “नीले रंग” को देखकर पागल हो जाता है.

 

3- सवाल: देश के किस राज्य में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है?
जवाब: देश के उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.

 

4- सवाल: ऐसी क्या चीज है, जिसका न तो दिल है और न ही दिमाग लेकिन इसमें बहुत सारी यादें होती हैं?
जवाब: तस्वीर एक ऐसी चीज है जिसका न तो दिल है और न ही दिमाग लेकिन इसमें बहुत सारी यादें होती हैं.

 

5- सवाल: मनुष्य अपने जीवन में सबसे अधिक बार क्या सुनता है?
जवाब: मनुष्य अपने जीवन में सबसे ज्यादा बार “अपना नाम” सुनता है.

 

6- सवाल: देश में सबसे अधिक बंजर भूमि किस राज्य में है?
जवाब: देश में सबसे अधिक बंजर भूमि राजस्थान में है.

 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI