लाखों युवा प्रत्येक वर्ष यूपीएससी (UPSC) की लिखित परीक्षा (Written Exam) देते हैं. कुछ युवा प्रारम्भिक परीक्षा क्लियर (Prelims Exam Clear) कर मुख्य परीक्षा में पहुंचते हैं. तो कुछ के हाथ असफलता भी हाथ लगती है. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए चयनित अभ्यर्थी द्वारा इस परीक्षा को पास करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाते हैं. बहुत से उम्मीदवार इसमें सफल भी होते हैं. लेकिन अभ्यर्थी इंटरव्यू (Interview) के दौरान पूछे गए ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) में फंस जाते हैं और उनका सिविल सर्विसेज (Civil Services) में जाने का सपना, सपना ही बनकर रह जाता है. जब तक वह फिर से प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा (Prelims & Mains Exam) में शामिल होकर उन परीक्षाओं को क्लियर (Clear) नहीं करते और इंटरव्यू में पास नहीं होते. आज जानेंगे ऐसे ही कुछ रोचक और ट्रिकी सवाल जो आपकी यूपीएससी की तैयारी करने में मदद करेंगे.

1. सवाल- लीप ईयर (Leap Year) में कितने दिन होते हैं?
जवाब- 366 दिन.

2. सवाल- लीप ईयर के दौरान फरवरी माह में कितने दिन होते हैं?
जवाब- 29 दिन.

3. सवाल- अब अगला लीप ईयर किस वर्ष आएगा?
जवाब- 2024.  

4. सवाल- ऑल इंडिया रेडियो को और किस नाम से जाना जाता है?
जवाब- आकाशवाणी.

5. सवाल- ट्रैन (Train) को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- रेलगाड़ी.

6. सवाल- रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- लौह पथ गामिनी विराम बिंदु या लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल.

7. सवाल-  पोर्ट को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब-  बंदरगाह.

8. सवाल- ​​ऐसा कौन सा जानवर है, जिसके दूध से दही नहीं जमता?
जवाब- ऊंटनी.  

9. सवाल- ऐसा मंदिर जो दिन में लगातार दो बार गायब हो जाता है?
जवाब- श्री स्तंभेश्वर मंदिर.

10. सवाल-  ऐसा कौन सा डर है, जो इंसान को खूबसूरत बनाता है?
जवाब- पाउडर.


​यहां निकली है इन वरिष्ठ पदों पर भर्ती, तीन लाख से भी ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें पात्रता


लाखों की सैलरी पानी है तो अभी करें आवेदन, बार-बार नहीं आता ऐसा मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI