(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IOCL JEA Exam 2021:जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
IOCL JEA Exam 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 24 अक्टूबर को होने वाली जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV और नॉन ऑफिसर कैटेगरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं.
IOCL JEA Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV(JEA-IV) और अन्य नॉन ऑफिसर कैटेगरी के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे IOCL JEA एडमिट कार्ड iocrefrecruit.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. IOCL JEA परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 40% मार्क्स हासिल करने होंगे
उम्मीदवार ध्यान रखें कि आगे की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उन्हें लिखित परीक्षा में मिनिमम 40% मार्क्स हासिल करने होंगे. लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को स्किल/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट (SPPT) के लिए बुलाया जाएगा जो क्वालीफाइंग नेचर का होगा.
IOCLपरिणाम के जारी होने की टेंटेटिव तारीख 11 नवंबर 2021 है. उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है.
513 पदों पर होनी है भर्ती
IOCL ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्ट- IV, जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट- IV और जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट- IV पदों के लिए 513 रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. ये भर्तियां IOCL द्वारा गुवाहाटी में अपनी रिफाइनरियों / पेट्रोकेमिकल इकाइयों , डिगबोई और बोंगाईगांव (असम), बरौनी (बिहार), वडोदरा (गुजरात), हल्दिया (पश्चिम बंगाल), मथुरा (उत्तर प्रदेश), पानीपत {पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी)} (हरियाणा) और पारादीप (ओडिशा) में की जानी है.
IOCL एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocrefrecruit.in पर जाएं.
- डाउनलोड स्क्रॉल करें और 'डाउनलोड' सेक्शन सर्च करें.
- अपना एप्लिकेशन दर्ज करें और OTP के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अब, अपना OTP नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- IOCL रिफाइनरी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें
RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI