नई दिल्ली स्थित गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) ने पीएचडी करने के इच्छुक युवाओं के आवेदन मांगे हैं. 2024-25 के विंटर सेशन के लिए मांगी गए आवेदनों में यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम के अलावा यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.आईपी यूनिवर्सिटी से जुड़े 14 यूनिवर्सिटी स्कूल के करीब 37 एचडी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आप आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर आवेदन किया जा सकता है. जो की 30 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे. एंट्रेंस टेस्ट 22 दिसंबर को होगा.
इन प्रोग्राम में होगा एडमिशन
दिल्ली सरकार की इस यूनिवर्सिटी में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, केमिकल टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरनमेंट साइंस, मेडिकल साइंस, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, लॉ एंड लीगल स्टडीज, मास कम्युनिकेशन, हिस्ट्री, एजुकेशन व डिजाइनिंग से जुड़े एचडी प्रोग्राम में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी.
खुद एंट्रेंस एग्जाम कराती है यूनिवर्सिटी
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी हर साल अपने पीएचडी प्रोग्राम के लिए खुद एंट्रेंस टेस्ट करती है. यूनिवर्सिटी के पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर दाखिले दिए जाते हैं. हालांकि यूजीसी नेट यूजीसी सीएसआईआर नेट गेट सीड और इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों या स्टूडेंट को एंट्रेंस एग्जाम से छूट मिलेगी.
नेट स्कोर भी बनेगा प्रवेश का आधार
यूनिवर्सिटी इस साल नेट स्कोर के आधार पर भी एडमिशन देगी. यूजीसी ने इसी साल अप्रैल में पीएचडी एडमिशन में नेट स्कोर को कंसीडर करने के फैसला लिया था. जिसके बाद अब आईपी यूनिवर्सिटी उस फैसले को लागू करने जा रही है. आपको बता दें कि हाल ही में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट आया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI