IP University UG Admission 2021: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए IP यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. प्रवेश परीक्षा बीकॉम ऑनर्स, बीएड और BJMC प्रोग्राम्स के लिए आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का यूज करना होगा.


विभिन्न यूजी कोर्सेज के लिए 28, 29 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा


यूजी कोर्सेज के लिए IPU CET 2021 को 28 और 29 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. वहीं BJMC के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी, जबकि बीकॉम ऑनर्स के लिए परीक्षा 29 अगस्त को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.


एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है


प्रवेश परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे वैलिड आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी , पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाएं. बिना एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.


IP ​​यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड



  • इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'CET 2021 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विंडो में आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.

  • IPU CET 2021 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना IP यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.


ये भी पढ़ें


CBSE Exam 2021: 25 अगस्त से है 10वीं-12वीं की इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा, चेक करें एडमिट कार्ड डिटेल्स


UP School Reopening : उत्तर प्रदेश में आज से खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI