IPU CET 2021: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी किया, इस लिंक से करें चेक
IPU CET 2021: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IPU CET 2021) के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बीकॉम ऑनर्स, बीजेएमसी, बीबीए, बीसीए और बी.एड कोर्सेज के लिए IPU CET परिणाम घोषित कर दिए हैं. IP विश्वविद्यालय ने 28 और 29 अगस्त को BJMC, बीएड, बीबीए और बीसीए और कई कई अन्य अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया समाप्त की है.
IPU CET 2021 परिणाम कैसे करें चेक
- IP यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर, "CET परिणाम 2021" लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
- स्क्रीन पर कोर्स कोड और सब्जेक्ट की लिस्ट दिखाई देगी, वांछित कोर्स सेलेक्ट करें.
- IPU CET 2021 का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर आ जाए.
- छात्र अपना नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, सुरक्षित अंक और रैंक चेक कर सकते हैं.
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम पीडीएफ का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
क्वालीफाई छात्र IPU काउंसलिंग 2021 के लिए उपस्थित होंगे
परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्र IPU काउंसलिंग 2021 के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल होंगे. हालांकि, कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, छात्रों को एडमिशन से संबंधित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करनी चाहिए.
बता दे कि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए छात्र IPU CET के लिए उपस्थित होते हैं. आईपी विश्वविद्यालय में प्रवेश आईपीयू सीईटी में छात्रों द्वारा प्राप्त रैंक और अंकों पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें
DFCCI 2021: जूनियर मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, देखें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI