IPS Officer Salary: यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स आईएएस या फिर आईपीएस अफसर बनने का सपना देखते हैं. आईएएस से जुड़ी डिटेल्स के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन आज हम आपको आईपीएस से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे. आइए जानते हैं.


यूपीएससी परीक्षा में रैंक के आधार पर आईएएस, आईएफएस, आईपीएस या फिर अन्य सेवा को चुनने का मौका मिलता है. हालांकि जिन कैंडिडेट्स को वर्दी से प्यार होता है वह आईपीएस को चुनते हैं. एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) की नौकरी काफी चुनौतियों से भरी होती है. उसके कंधे पर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है.

जब कोई उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई एग्जाम पास करने के बाद आईपीएस का चुनाव करता है तो उसे सबसे पहले प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी (LBSNAA) पहुंचना होता है. कुछ महीने की ट्रेनिंग के बाद आईपीएस कैडेट्स को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (SVPNPA) भेज दिया जाता है. जहां एक साल की कठोर ट्रेनिंग होती है.


आईपीएस बनने के बाद कैंडिडेट को सबसे पहले पद डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का मिलता है. इस दौरान वह काफी अहम बातें सीखते हैं. पुलिस में सबसे बड़ा औदा किसी राज्य का डीजीपी यानि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस होता है. इस पद तक बहुत ही कम अवसर पहुंच पाते हैं. डीजीपी (DGP) पद पर तैनात अवसर के पास काफी पावर होती है. साथ ही साथ सुविधाएं भी बहुत मिलती हैं. आईपीएस अधिकारी कानून व्यवस्था संभालने के लिए उत्तरदायी होते हैं. प्रमोशन केसाथ ही वे डिप्टी एसपी से एसपी, डीआईजी, आईजी और डीजीपी जैसे तक पदों तक पहुंचते हैं.


किस पद पर कितनी सैलरी



  • डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस:  56 हजार 100 रुपये

  • एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस: 67 हजार 700 रुपये

  • सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस: 78 हजार 800 रुपये

  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस: 1 लाख 31 हजार रुपये

  • इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस 1 लाख 44 हजार 200 रुपये

  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस: 2 लाख 5 हजार रुपये

  • डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस: 2 लाख 25 हजार रुपये


मिलते हैं भत्ते


आईपीएस पद पर तैनात अधिकारियों को तमाम भत्तों का फायदा मिलता है. जिनमें महंगाई भत्ता,  हाउस रेंट अलाउंस, ट्रेवल अलाउंस, सिक्योरिटी पर्सनल और पर्सनल स्टाफ, मेडिकल फैसिलिटी, बच्चों की शिक्षा के लिए वार्षिक शिक्षा भत्ता जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा इन्हें पढ़ने के लिए अकादमिक लीव के अलावा 16 दिन की सीएल और 30 दिन ईएल भी मिलती हैं.


यह भी पढ़ें- कभी कागज का प्लेन उड़ाने वाली भारत की इन बेटियों ने अंतरिक्ष में फहराया परचम, ‘नारी शक्ति’ के नाम हैं कई रिकॉर्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI