IPS Success Story: पापा का सपना पूरा करने के लिए इस आईपीएस ने कड़ी मेहतन कर पास की थी यूपीएससी परीक्षा
Success Story: पूजा 2012 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर आईपीएस बनी. जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की तब वह मात्र 22 साल की थीं.
UPSC Success Story: एक श्रेष्ठ व्यक्ती कथनी में कम और करनी में ज्यादा होता है. ऐसा ही एक मिसाल देश की बेटी पूजा अवाना (Pooja Awana) सबके सामने पेश की है. यूपी की रहने वाली पूजा ने मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) क्लियर की. आईपीएस अफसर पूजा अवाना के पिता विजय अवाना अपनी बेटी को पुलिस की वर्दी में देखना चाहते थे. पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए बेटी पूजा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, सफर आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) निवासी पूजा (Pooja) शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. अक्सर वह अव्वल आती थी. ग्रेजुएशन (Graduation) पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. वर्ष 2010 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी , लेकिन वह उस प्रयास में असफल रहीं। असफल होने के बावजूद पूजा ने हार नहीं मानी. उन्होंने ज्यादा तैयारी कर दूसरी बार फिर परीक्षा (Exam) दी जिसमें वह सफल रही. पूजा ने ऑल इंडिया में 316वीं रैंक प्राप्त की. वह महज 22 साल की उम्र में आईपीएस बनीं.
आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पूजा की पहली पोस्टिंग राजस्थान के पुष्कर में हुई थी. 2012 बैच की आईपीएस अफसर पूजा अवाना (Pooja Awana) अपने कामों के अलावा लुक और स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से पूजा अवाना (Pooja Awana) का कहना हैं कि नाकामयाबी या बहुत अच्छे मार्क्स नहीं मिलने से हताश होने की आवश्यतका नहीं है. अपने लक्ष्य पर डटे रहें और सपनों के पीछे और कड़ी मेहनत से लग जाएं.
Sarkari Naukari: रेलवे में नौकरी का शानदार मौका, कई पदों पर निकली बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI