IPU CET 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर विस्तार से
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख को लॉकडाउन की वजह से बढ़ाकर 05 मई 2020 कर दिया है. ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
IPU CET 2020 Registration Dates Extended: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) ने इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2020 (IPU CET) के लिये अप्लाई करने की अंतिम तारीख को कोरोना की वजह से हुये लॉकडाउन के मद्देनजर आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक इस परीक्षा के लिये आवेदन न कर पाये हों, वे मौके का फायदा उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. नये शिड्यूल के अनुसार आईपीयू सीईटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 मई 2020 निर्धारित कर दी गयी है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे आवेदन करने के लिये जीजीएसआईपीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें और बताये गये प्रारूप में आवेदन कर दें. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.ipu.ac.in.
ऐसे करें आवेदन –
आईपीयू सीईटी 2020 परीक्षा के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.inपर जायें. वहां ऑनलाइन एडमीशन लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. फॉर्म भरने से पहले वहां दिये सभी निर्देश ध्यान से पढ़ लें, उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू करें. ऐसा करने के लिये, स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जो भी जरूरी सूचनाएं आपसे मांगी जा रही हों, वे सब दें साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी अपलोड करें. अंत में फीस जमा करें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
अन्य जरूरी जानकारियां –
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, आईपीयू सीईटी परीक्षा के द्वारा विभिन्न अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स को एडमीशन देती है. यह एक नेशनल लेवल का इंट्रेंस एग्जामिनेशन है. इस यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किये जाने विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठते हैं. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI