IPU CET 2021Postponed: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को स्थगित कर दिया है. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि GGSIPU CET  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2021) से टकरा रही थीं. बी टेक (इंजीनियरिंग), बी फार्मा (फार्मेसी), और बीए इंग्लिश के लिए IPU सीईटी 2021 को स्थगित कर दिया गया है.


IPU सीईटी 12 सितंबर को शेड्यूल किया गया था और उसी दिन ही NEET UG 2021 परीक्षा भी होनी है. फिलहाल IP यूनिवर्सिटी ने इन कार्यक्रमों के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी नहीं किया है.


IPU ने कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा प्रेस रिलीज के जरिए की


विश्वविद्यालय ने एक प्रेस रिलीज के जरिए IPU CET कार्यक्रम में इस बदलाव की घोषणा की है. IPU का कहना है, "इन कार्यक्रमों के आवेदकों की सुविधा के लिए, विश्वविद्यालय ने पहले नोटिफाइड CET की तारीख को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इन कार्यक्रमों का रिवाइज्ड CET नोटिफिकेशन दोनों वेबसाइटों www.ipu.ac.in और www.ipu.admission.nic.in पर नोटिफाइड किया जाएगा.


IPU CET एडमिट कार्ड 2021 वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, छात्र आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं जिन स्टूडेंट्स ने IPU सीईटी 2021 के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, वे रिवाइज्ड शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने के लिए IP विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर नजर बनाए रखें.


UG-PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए होता है IPU CET


आईपी ​​यूनिवर्सिटी ने विभिन्न अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज जैसे BJMC, बीएड, बीबीए और बीसीए और अन्य के लिए 28 और 29 अगस्त को एडमिशन प्रोसेस समाप्त किया है. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्र IP यूनिवर्सिटी CET के लिए उपस्थित होते हैं.आईपी ​​विश्वविद्यालय में एडमिशन IPU CET में छात्रों द्वारा प्राप्त रैंक और अंकों पर निर्भर करता है.


ये भी पढ़ें


UPPSC Recruitment 2021 Cancelled: 1370 पदों पर अब नए सिरे से होगी भर्तियां, एक सप्ताह में जारी होगा नया विज्ञापन


NIRF 2021 Ranking: केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज जारी करेंगे NIRF 2021 रैंकिंग, 10 कैटेगिरी के लिए की जाएगी घोषणा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI