IPU PhD Entrance Exam Date 2020: दिल्ली के गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में पीएचडी में दाखिले के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अब यह प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी. यह एक कंप्यूटर बेस्ड कॉमन एंट्रेंस परीक्षा होगी.
आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी अबकी बार एंट्रेंस एग्जाम के बजाय मेरिट के आधार पर पीएचडी में दाखिला करना चाहती थी और इसके लिए उसने दिल्ली सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया था लेकिन इस प्रक्रिया में यूनिवर्सिटी को पहले अपने नियम में बदलाव करना पड़ता जिससे यह प्रवेश प्रक्रिया और अधिक लेट हो जाती लिहाजा यूनिवर्सिटी ने कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम कराने का फैसला किया.
यूजी पीजी के आवेदन की ये रही अंतिम तिथि
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) ने शैक्षिक सत्र 2020-2021 लिए अपने संबद्ध कॉलेजों में स्नातक {यूजी}, परस्नातक {पीजी} समेत विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स अपने आवेदन फॉर्म 11 अगस्त तक जमा कर सकते हैं. वहीँ आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 12 से 14 अगस्त तक की तारीख तय की गई थी.
यूजी, पीजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च 2020 से शुरू हो गई थी. कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण और लॉक डाउन के चलते आवेदन के लिए ऑनलाइन की अंतिम तिथि को कई बार बढाई गई.
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के बारे में
गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय अथवा आई.पी.के नाम से जाना जाता है. इसका सबसे प्रचलित नाम इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना 1998 में हुई थी. यह दिल्ली में अवस्थित है. मौजूदा समय में इस विश्वविदयालय से करीब 120 महाविद्यालय संबद्ध हैं. ये महाविद्यालय राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्र में फैले हुए हैं. विश्वविद्यालय के कैम्पस में 15 स्कूल और एक संघटक महाविद्यालय - इंदिरा गाँधी प्रौद्योगिकी संस्थान है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI