IAS Success Story: शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद इरा सिंघल (Ira Singhal) यूपीएससी की सामान्य श्रेणी में टॉप करने वाली देश की पहली प्रतिभागी हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) वर्ष 2014 की टॉपर इरा की कहानी से हर किसी प्रतिभागी के लिए प्रेरणा दायक हो सकती है. इरा सिंघल को प्रतिबद्ध, समर्पित और कड़ी मेहनत करने वाली अधिकारी के रूप में जाना जाता है.
यूपी के मेरठ जिले (Meerut District) में जन्मी इरा सिंघल ने बचपन में ही जिलाधिकारी बनने का सपना देखा था.उन्होंने बचपन का शुरुआती दौर मेरठ में बिताया था. जिसके बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. इरा ने बताया था कि जब वह 7-8 साल की थी तब मेरठ में दंगों के कारण काफी दिनों तक कर्फ्यू (Curfew) लगा रहता था. तब वह लोगों से सुनती थी कि जिलाधिकारी कर्फ्यू लगाते हैं.तभी से उन्होंने बड़ी होकर जिलाधिकारी (DM) बनने की ठान ली थी.
इरा ने दिल्ली में स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) से एमबीए की डिग्री हासिल की. एक बड़ी कन्फेक्शनरी में स्ट्रैटेजी मैनेजर के तौर पर उन्होंने कार्य किया.इरा अपनी इस नौकरी से खुश थीं, मगर संतुष्ट नहीं थीं. जिसके बाद उन्होंने बचपन के सपने को पूरा करने का फैसला किया और यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी.
इरा सिंघल ने वर्ष 2010, 2011 और 2013 में यूपीएससी परीक्षा दी. इन तीनों प्रयासों में उन्हें IRS की पोस्टिंग मिली. लेकिन दिव्यांगता के कारण उन्हें पोस्ट ज्वाइन नहीं करने दिया गया. इसके बाद उन्होंने आयोग के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले में जीतने के बाद इरा को उन्हें पोस्टिंग मिली लेकिन उन्होंने आईएएस बनने की तैयारी जारी रखी और वर्ष 2014 में यूपीएससी परीक्षा की सामान्य श्रेणी में टॉप कर इतिहास रच दिया.
Government Jobs: कम पढ़े लिखे हैं तो क्या हुआ, ये सरकारी नौकरी हो सकती है आपकी
Sarkari Naukri: 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यहां जल्द करे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI