IAS Preparation: कितने साल काफी होते हैं UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए, आइए जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब?
IAS Preparation: कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आईएएस की तैयारी में कितने साल लगते हैं. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों का जवाब..
Are 2 and 3 years enough for IAS preparation: बड़े सपने बड़ी बड़ी मुश्किलों को पार करने के बाद ही पुरे होते हैं. हर कोई अपने सपनों को पूरा करना चाहता है, लेकिन सपने उन्हीं के पूरी होते हैं, जो उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात ईमानदारी और विश्वास से कड़ी मेहनत करता है, वरना कुछ लोगों की तो सपने देखते-देखते ही जिंदगी गुजर जाती है. अक्सर सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक सपना देश में लाखों युवाओं का आईएएस बनने का होता है.
यूपीएससी परीक्षा में कैसे मिलेगी सफलता
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. यूपीएससी हमारे देश की सबसे कठीन व प्रतिष्ठित परीक्षा है. हर साल लाखों युवा महज कुछ सीटों के लिए इस एग्जाम की तैयारी करते हैं. इस परीक्षा में सफलता का प्रतिशत बहुत ही कम है. इस परीक्षा में वही सफल होता है जिसमें शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अनुशासन और धैर्य हो. अगर आप भी आईएएस बनने का सपना देखते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि इसकी तैयारी स्नातक स्तर पर ही शुरू कर दें. सिविल सेवा में सफलता पाने के लिए एक सटीक रणनीति और व्यवस्था होना जरूरी है. वहीं कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आईएएस की तैयारी में कितने साल लगते हैं. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों का जवाब.
2 से 3 साल की तैयारी है यूपीएससी परीक्षा के लिए काफी
सिविल सेवा परीक्षा के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वीं की पढ़ाई के बाद ही ये डिसिजन ले लेना चाहिए कि आपको सिविल सेवा में जाना है. सिविल सेवा की तैयारी के लिए कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है. आप अपने ग्रेजुएशन के दिनों से ही इसकी तैयारी शुरू कर दें. इस परीक्षा की तैयारी की शुरुआत NCERT की किताबों का अध्ययन करने से करें. इसके अलावा सिविल सेवा परीक्षा का पूरा सिलेबस अपने साथ रखें और उसके अनुसार ही तैयारी करें.
ज्यादातर कैंडिडेट अपनी ग्रेजुएशन के किसी एक विषय में से ही परीक्षा के मुख्य चरण के लिए विषय चुनते हैं. इससे आपको आसानी रहती है क्योंकि आप ग्रेजुएशन के साथ इस विषय को पूरे तीन साल पढ़ते हैं. इसके अलावा दूसरे चयनित वैकल्पिक विषयों के लिए आप स्टडी मटेरियल का चयन कर सकते हैं या फिर एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.
जानें तैयारी के लिए कितना समय चाहिए होता है
कई लोगों का माना है कि आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए तीन साल काफी हैं. ऐसे में छात्रों की तैयारी और सफलता उनकी मेहनत के ऊपर निर्भर करती है. वहीं कुछ लोगों को तो पहली कोशिश में ही सफलता मिल जाती है. वहीं ज्यादातर लोगों को यह परीक्षा निकालने में दो से तीन अटैम्प्ट लग जाते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI