Is Switching Jobs Good For Your Career: कुछ लोगों की आदत होती है कि वे बार-बार नौकरी बदलते रहते हैं. कुछ दिन एक जगह काम करते हैं और फिर नई नौकरी की तलाश करने लगते हैं. वहीं कुछ लोगों को एक ही कंपनी में सालों बीत जाते हैं. न वे कंपनी छोड़ते हैं न ही किसी प्रकार के चैलेंज को फेस करना चाहते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या बार-बार नौकरी बदलना सही है या गलत? इससे लांग रन में फायदा पहुंचता है या नुकसान.


बैलेंस है जरूरी


इस सवाल का कोई साफ या सटीक जवाब नहीं है. ईसे ऐसे समझ सकते हैं कि जब करियर की शुरुआत होती है तो कुछ समय एक जगह काम करने के बाद स्विच करना अच्छा रहता है. इससे आपको पोजीशन और सैलरी दोनों में ही हाइक मिलती है. इसी प्रकार करियर के शुरुआती दौर में जब आप सीनियर लेवल पर नहीं पहुंचते हैं तब तक जल्दी-जल्दी नौकरी बदल सकते हैं, इससे आपको फायदा मिलता है. आपकी ग्रोथ जल्दी होती है और अच्छा पद भी मिल जाता है.


इस समय न करें ये गलती


कुछ साल काम करने के बाद और खासकर तब जब आप सीनियर पोजीशन पर पहुंच जाते हैं, ऐसे में बार-बार नौकरी बदलना ठीक नहीं है. इससे आपका इम्प्रेशन खराब होता है और नया इंप्लॉयर आप पर भरोसा नहीं कर पाता. आपके साथ ये इमेज जुड़ जाती है कि आप कहीं भी लगकर काम नहीं करते तो लोग आपके ऊपर इनवेस्टमेंट करना पसंद नहीं करते.


ऐसे में बदलें नौकरी


जब आपके पास पुरानी नौकरी में करने के लिए कुछ खास न हो, आपके चैलेंजेस खत्म हो चुके हों या अपनी प्रेजेंट कंपनी में आपको पोजीशन और सैलरी दोनों ही लिहाज से ग्रोथ न दिख रही हो तो नौकरी बदली जा सकती है. ऐसे में आपके पास नई कंपनी से कहने के लिए वाजिब कारण होते हैं कि आप जॉब स्विच क्यों करना चाहते हैं. इसके साथ ही कई बार कंपनी में को-वर्कर या बॉस या वहां का माहौल और नियम ऐसे होते हैं कि लंबे समय तक काम करना मुश्किल होता है, ऐसे में भी आप जॉब स्विच कर सकते हैं.


इस तरह न छोड़ें काम 


हालांकि किसी भी जगह नौकरी मिलते ही तुरंत उसे न छोड़ें. वहां काम करें, नया सीखें, नये अनुभव लें और भले कहीं से भी कितना अच्छा ऑफर आ रहा हो बहुत जल्दी-जल्दी स्विच न करें. वर्कप्लेस पर ये क्रेडेबिलिटी मुश्किल से बनती है, इसे बनाकर चलें.


यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI