इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) या कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले के तुरंत बाद ये घोषणा की, जिसका निर्णय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया था. बता दें कि इससे पहले, बोर्ड ने आईसीएसई (कक्षा 10) की फाइनल परीक्षा भी रद्द कर दी थी.


जल्द ही 12वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड तैयार किया जाएगा
काउंसिल ने कहा कि कक्षा 12 के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ये भी कहा कि, छात्र यदि चाहेंगे तो स्थिति अनुकूल होने पर उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका भी दिया जाएगा.


हाल ही में, CISCE और CBSE स्कूलों को कक्षा 11, 10 और 9 में कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस का डेटा जमा करने के लिए कहा गया था. CISCE ने स्कूलों को छात्रों के डिटेल्ड मार्क्स शेयर करने के लिए 7 जून तक का समय दिया है. यह संभावना है कि फाइनल कक्षा 12 के मार्क्स की कैलकुलेशन छात्रों की 12वीं इंटरनल एग्जाम में परफॉर्मेंस और पिछले तीन साल के प्रदर्शन के आधार पर की जा सकती है. हालांकि अंतिम निर्णय का इंतजार है.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की परीक्षा को रद्द किया गया
वहीं  पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह, रक्षा, वित्त, वाणिज्य, सूचना और प्रसारण, पेट्रोलियम और महिला और बाल विकास मंत्रियों अन्य प्रमुख अधिकारियो के साथ बैठक कर कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा की थी. पीएम मोदी ने बाद में ट्वीट भी किया कि, “भारत सरकार ने बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. व्यापक विचार-विमर्श के बाद, हमने एक निर्णय लिया है जो छात्रों के अनुकूल है, जो हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की रक्षा करता है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी स्टेकहोल्डर्स को छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें


MET 2021: मणिपाल एकेडमी ने MET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाई, ऑनलाइन टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग शुरू


AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI