इजरायल की महिला सैनिकों को मिलती है सैलरी, सेना में शामिल होकर मिलती हैं ये सुविधाएं
इजरायली महिला सैनिकों को बेहद ही शानदार वेतन मिलता है. इनकी सैलरी रैंक और अनुभव पर भी निर्भर करती है. आइए जानते हैं इजरायल की महिला सैनिकों की सैलरी कितनी है.

सामरिक रूप से सशक्त इजरायल की आर्मी दुनिया की सबसे बेहतरीन सेनाओं में जानी जाती है. जान कर हैरान रह जाएंगे कि इजरायल आर्मी में शामिल लड़कियों (महिलाओं) को कितनी सैलरी मिलती है. इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में बीते साल लंबी जंग चली. इसमें इजरायल आर्मी में शामिल लड़कियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
इजरायल एक ऐसा देश है जहां की सेना में सैनिकों की कमी नहीं है. वहां के हर नागरिक को फौज में भागीदारी निभानी होती इस कारण वहां फौज में सैनिकों की कमी नहीं होती. सेना में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है. इजरायल में सभी इजरायली नागरिकों, पुरुषों और महिलाओं को सेना में सेवा देना जरूरी होता है. महिलाओं के लिए यह सेवा आमतौर पर दो साल की होती है, जबकि पुरुषों के लिए यह अवधि तीन साल की होती है.
केवल देश प्रेम ही नहीं अच्छी सैलरी भी उनको सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करती है. देखिए वहां की सेना में शामिल होने पर लड़कियों को कितनी सैलरी मिलती है. इजरायल की सेना में महिलाओं की सैलरी उनकी रैंक और सेवा अवधि के आधार पर तय की जाती है.
इजरायली आर्मी में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है और वह सेना में अलग-अलग कामों के लिए जिम्मेदार का निर्वहन करती हैं, जिनमें लड़ाकू, तकनीकी, और प्रशासनिक भूमिकाएं शामिल हैं. एक सामान्य सैनिक महिला औसतन $500 से $600 प्रतिमाह सैलरी उठाती है. यह इजरायल की मुद्रा 'न्यू शेकेल' में लगभग 1,800 से 2,000 शेकेल के बराबर होती है. भारत के हिसाब से समझें तो यह 50,385.15 रुपये होते है.
इसके अलावा तकनीकी विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी या प्रशासनिक भूमिकाओं में कार्यरत महिलाओं को आम सैनिक के मुकाबले ज्यादा वेतन मिलता है. यह पद ज्यादा जिम्मेदारी और विशेषज्ञता वाले होते हैं. इसी वजह से उनकी सैलरी भी ज्यादा होती है. ऊपर की रैंक वाले अधिकारी और विशेषज्ञों की सैलरी $1,000 से $1,500 प्रतिमाह तक होती है. यही नहीं सेना में सेवा के दौरान इजरायली सैनिकों को कई तरह के भत्ते और लाभ भी अलग से मिलते हैं.
सैनिकों को खाना रहना फ्री
इजरायल में सैनिकों को खाना और रहना फ्री मिलता है. यह भत्ता उनके कुल वेतन के साथ जोड़ा जाता है, जिससे उनके मासिक खर्चों में काफी कमी आती है. सभी सैनिकों को मेडिकल देखभाल की सुविधा मिलती है. सेना में सेवा के समय सैनिकों को कई तरह के प्रशिक्षण और शिक्षा भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
