ISRO Recruitment 2021: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. इसरो में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर और परचेज एंड स्टोर ऑफिसर के 24 पदों पर भर्तियां निकली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 21 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसरो ने पिछले दिनों इस भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू किए थे. अब तक हजारों लोग इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें 


नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन 1 अप्रैल 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है. आप 23 अप्रैल तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


जरूरी शैक्षणिक योग्यता  


नोटिफिकेशन के मुताबिक एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों के पास एमबीए, एमकॉम या संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीए की डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.isro.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इन भर्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी और नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले आप पूरी जानकारी हासिल कर लें. आवेदन में गलती होने पर या निरस्त किया जा सकता है. 


MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 17 अप्रैल तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI