ISRO SAC Recruitment 2020: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (एसएसी) ने टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिस्ट/इंजीनियर आदि विभिन्न 55 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 अप्रैल 2020 रखी गयी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. ताजा सूचना के अनुसार अब इन पदों के लिये 01 मई 2020तक आवेदन किये जा सकते हैं. तो अगर किन्हीं कारणों से आप इच्छुक होने के बाद भी आवेदन न कर पायें हो तो इस मौके का लाभ उठाकर अब जरूर अप्लाई कर दें. इन पदों से संबंधित विभिन्न जानकारियां आगे दी हुई हैं. बाकी किसी भी संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं.


वैकेंसी विवरण –


वैज्ञानिक / इंजीनियर वैकेंसीज़: 21


तकनीकी सहायक वैकेंसीज़: 6


तकनीशियन बी वैकेंसीज़: 28


कैसे करें आवेदन –


इसरो एसएसी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, सभी उम्मीदवारों को इसरो एसएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके लिये इन दो वेबसाइट्स का प्रयोग किया जा सकता है - www.sac.gov.in या recruitment.sac.gov.in/OSAR. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद, कैंडिडेट्स को एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, जिसे संभालकर रखना है. रजिस्ट्रेशन के बाद, इसरो एसएसी भर्ती 2020 एप्लीकेशन समरी का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें. यह प्रिंट आउट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको अपने पास रखना है. इन सभी दस्तावेजों को अगली परीक्षा के समय प्रस्तुत करना होगा. दरअसल पर्सनल इंटरव्यू या जो भी अगली परीक्षा का प्रारूप होगा, उसमें आपके द्वारा ले जाये गये डॉक्यूमेंट्स को एप्लीकेशन के साथ लगाये गये डॉक्यूमेंट्स के साथ मैच किया जायेगा. एप्लीकेशन समरी का प्रिंट इसलिये लेना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI