भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 2 सितंबर 2021 है.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत परमानेंट किए जाने की संभावना के आधार पर ग्रुप 'सी' में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के नॉन गजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल पदों के लिए 65 वैकेंसी को भरा जाएगा.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदावरों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष होना चाहिए


आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.उम्मीदवारों की आयु प्रूफ के प्रमाण के रूप में केवल मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट ही स्वीकार किया जाएगा.इसके अलावा उम्मीदवारों को आईटीबीपी द्वारा निर्धारित फिजिकल मापदंडों और खेलों से सम्बन्धित स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन प्राप्त किया होना चाहिए.


सिलेक्शन प्रोसेस


कैंडिडेट्स को रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए उपस्थित होना होगा- इनमें डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं. सभी कैटेगिरी यूआर/SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 08 होंगे.


आवेदन शुल्क का भुगतान


स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (GD) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.  


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


कर्नाटक के डिप्टी CM का आश्वासन, हायर एजुकेशन हासिल करने वाले छात्रों का 10 दिन के अंदर होगा वैक्सीनेशन


बिहार में 6 जुलाई के बाद खुल सकते हैं स्कूल, राज्य के शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI