ITI Admission extended Date 2020: मध्यप्रदेश के आईटीआई संस्थानों में एडमिशन की तारीख 20 नवंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है. जो स्टूडेंट्स अभी तक आईटीआई में एडमिशन नहीं ले पाए थे. वे अब एडमिशन ले सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार के अनुमोदन के बाद दाखिले की तारीख बढ़ाकर 20 नवंबर 2020 कर दी गई है. इसके बढ़ जाने से वे स्टूडेंट्स जो किसी कारण वश एडमिशन नहीं ले सके थे तो अब जिस ट्रेड में सीटें बची हैं उसमें वे दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें अब फिर से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
नवीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग के लिए 15 नवम्बर 2020 तक पोर्टल खुला रहेगा. स्टूडेंट्स जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर लें. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में च्वॉइस फिलिंग कर रखी थी, अब वह स्वत: समाप्त हो जाएगी. अर्थात पूर्व में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के लिये पुन: नवीन च्वॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा. नवीन रजिस्ट्रेशन और नवीन च्वॉइस फिलिंग न करने की स्थिति में वे आईटीआई में दाखिला नहीं ले सकेंगें.
विदित है कि कोरोना वायरस कोविड-19 को देखते हुए एडमिशन फीस को दो किस्तों में देने की छूट प्रदान की गई है. स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय पहली क़िस्त 2000 रूपये तथा तीन महीने बाद शेष राशि की दूसरी क़िस्त के रूप में 2380 रूपये जमा करना होगा.
कैंडिडेट्स रिक्त सीटों की स्थिति की जानकारी के लिये नजदीकी शासकीय आईटीआई संस्थानों अथवा कियोस्क सेन्टर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. संचालित एक वर्षीय व दो वर्षीय इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स में डीएसटी, एनसीवीटी की सीटें रिक्त हैं, जिनमें आवेदक च्वॉइस फिलिंग कर प्रवेश ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI