अब बच्चे करेंगे 'जादुई पिटारा' से पढ़ाई, जानें क्या है इसकी खासियत
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब छोटे बच्चों के लिए 'जादुई पिटारा' लॉन्च किया गया है. इस पिटारे में बच्चों के लिए खेल, चित्रकला, नृत्य व संगीत पर आधारित शिक्षा शामिल होगी.
![अब बच्चे करेंगे 'जादुई पिटारा' से पढ़ाई, जानें क्या है इसकी खासियत Jaadui Pitara Education minister dharmendra pradhan launches learning teaching material अब बच्चे करेंगे 'जादुई पिटारा' से पढ़ाई, जानें क्या है इसकी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/e8a1ec73b9e7f185e6be3d782a387fa21676893317288349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaadui Pitara: एजुकेशन सिस्टम को अधिक बेहतर बनाने के लिए सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 लागू की थी. जिसके तहत विभिन्न तरह के बदलाव और नए-नए कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब बच्चों के लिए एक नया स्टडी मटेरियल जारी किया गया है. जिसे 'जादुई पिटारा' नाम दिया गया. इस 'जादुई पिटारा' को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लॉन्च किया. इस पिटारे की मदद से छोटे बच्चों को काफी बातें सीखने को मिलेंगे. फ़िलहाल 'जादुई पिटारा' फाउंडेशन लेवल के बच्चों के लिए है.
नई शिक्षा नीति के तहत 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष के बच्चों को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ अब नई बातें भी सिखाई जाएंगी. जिसकी शुरुआत अब हो चुकी है. जादुई पिटारा एलिमेंट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी और रुझान बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इस पिटारे में बच्चों के लिए खिलौने, कठपुतलियां, दिलचस्प कहानियां मातृभाषा में उपलब्ध कराई जाएगी. इसके आलावा खेल, चित्रकला, नृत्य व संगीत पर आधारित शिक्षा भी जादुई पिटारा में शामिल होगी.
नई शिक्षा नीति के तहत लाए गए इस पिटारे का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास करना है. इसके अलावा शिक्षा का मतलब सिर्फ किताब नहीं ये बताना है. इसलिए इसमें कई अन्य चीजें शामिल की गई हैं. जिनकी मदद से पढ़ाई कराई जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर कहा है कि नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत विकसित जादुई पिटारा 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के अनुरूप, खेल-खिलौनों, कहानियों-पहेलियों, संगीत, नृत्य, चित्रकला और जीवंतता से भरपूर वातावरण से अब नौनिहालों के भविष्य की तैयारी होगी.
ये किया ट्वीट
#JaaduiPitara developed under the National Curriculum Framework is available in 13 Indian languages. It is a giant leap towards enriching the learning-teaching environment and making it more child-centric, lively and joyful for the #AmritGeneration as envisioned in the NEP 2020. pic.twitter.com/UXOqNqOCMH
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) February 20, 2023
NCERT ने तैयार किया सिलेबस
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जादुई पिटारे को तैयार करने के लिए NCF और NCERT की मदद ली गई है. सिलेबस को NCERT ने तैयार किया है. आपको बता दें कि सरकार की तरफ से देश की शिक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 लाई गई थी. जिसके तहत लगातार कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ये डिप्लोमा कोर्स कर लिया तो आईटी सेक्टर में नौकरी पक्की...बीटेक वालों से बेहतर मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)