Jharkhand 8th result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठवीं बोर्ड के नतीजों को दोबारा प्रकाशित करने का ऐलान किया है. अब असफल स्टूडेंट्स को विशेष परीक्षा नहीं देनी होगी. क्योंकि अब इसका आयोजन नहीं किया जाएगा. बल्कि सभी स्टूडेंट्स जो 8वीं कक्षा में असफल हुए हैं, उन्हें 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स देखकर पास किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 8वीं बोर्ड में असफल परीक्षार्थियों को 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स देकर फिर से परीक्षाफल प्रकाशित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है.
विदित है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा जनवरी 2020 में ली गई थी. 8वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5,03,862 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 4,61,538 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि 42,324 स्टूडेंट्स फेल हो गये थे. बोर्ड ने पहले इन अफल हुए स्टूडेंट्स के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई थी. इसके लिए स्टूडेंट्स ने बाकायदा एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे थे. लेकिन कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते इसके आयोजन में समस्या आ रही थी. सभी स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरकार ने विशेष परीक्षा नहीं लेने और ग्रेस मार्क्स देकर असफल स्टूडेंट्स को पास करने का फैसला लिया है.
250 अंकों की होती है झारखंड बोर्ड 8वीं की परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली 8वीं की बोर्ड परीक्षा 250 अंकों की होती है. इसमें 33 फीसदी अर्थात कुल 83 अंक पाने वाले स्टूडेंट्स पास होते हैं जिन स्टूडेंट्स का अंक 83 से कम होता है उसे फेल कर दिया जाता है. परन्तु सरकार के इस नए नियम के अनुसार इन्हें 20 फीसदी अंक देकर अब पास कर दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI