Jharkhand Board Exams 2023: दसवीं और बारहवीं के मॉडल पेपर रिलीज, परीक्षा तारीखों के लिए अभी करना होगा और इंतजार
JAC Board Sample Paper: झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2023 के मॉडल पेपर रिलीज कर दिए गए हैं. बोर्ड की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड.
JAC Class 10th 12th Model Question Papers Released: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने क्लास दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मॉडल क्वैश्चन पेपर रिलीज कर दिए हैं. वे छात्र जो इस साल की झारखंड बोर्ड की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से सैम्पल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. इन सैम्पल पेपर की मदद से वे परीक्षा की तैयारी बढ़िया तरीके से कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jac.jharkhand.gov.in.
नहीं जारी हुई परीक्षा तारीख
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दसवीं और बारहवीं के सैम्पल पेपर जारी कर दिए हैं पर इस साल की परीक्षा तारीख के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कब से शुरू होंगी अभी इस बारे में कोई अपडेट नहीं पता चल पाया है. हालांकि ये कहा जा सकता है कि जेएसी की दसवीं और बारहवीं की डेटशीट जल्द ही रिलीज होगी.
ऐसे डाउनलोड करें मॉडल क्वैश्चन पेपर
- जेएसी दसवीं और बारहवीं के मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jac.jharkhand.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Downloads नाम के सेक्शन पर जाएं.
- यहां आने के बाद उस लिंक को तलाशें जिस पर लिखा हो – Model Question Paper. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उस ऑप्शन पर क्लिक करें जिस परीक्षा में आप बैठना चाहते हों.
- जैसे दसवीं के लिए अलग सेक्शन पर जाएं और बारहवीं के लिए अलग सेक्शन पर.
- इस पर क्लिक करते ही आपका प्रश्न-पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करके रख लें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- मॉडल टेस्ट पेपर की मदद से तैयारी करें और समझें कि एग्जाम में किस तरह के सवाल आएंगे. इससे आपको परीक्षा हल करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: जल्द जारी होंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI