JAC Class 12th Result To Be Declared Tomorrow: विश्वस्त सूत्रों की मानें तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कल यानी 17 जुलाई 2020 को बारहवीं का कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर सकता है. इस बाबत बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस साल रिजल्ट सिर्फ ऑनलाइन ही डिक्लेयर किए जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जा सकते हैं, जिनका पता है jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com. स्टूडेंट्स इन दोनों में से कोई भी वेबसाइट विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जेएसी 12वीं का साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट तो कल घोषित होने की पूरी संभावना है लेकिन जेएसी बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट के विषय में काउंसिल ने अभी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है.


कोविड के कारण लेट हुआ रिजल्ट –


इस बार कोविड -19 और लॉकडाउन की वजह से जेएसी बारहवीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट आने में हर साल की तुलना में बहुत देर हो गयी. हालांकि झारखंड बोर्ड बारहवीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट के डिक्लेयर होने की तारीख घोषित हो गयी है पर आर्ट्स के रिजल्ट के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.


सबसे पहले झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


इसके बाद वहां जेएसी 12वीं रिजल्ट के कॉलम को तलाशें और साइंस या कॉमर्स जिसका रिजल्ट आपको देखना है, उस पर क्लिक करें.


इसके बाद बताए गए कॉलम पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट का बटन दबा दें.


इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. वहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


जानिए - CBSE नतीजों पर नाखुश छात्रों से PM मोदी ने क्या कुछ कहा है, क्या सलाह दी है 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI