JAC Board Exam 2021 के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा पैटर्न बदला, जानें 10वीं 12वीं का वेटेज ऑफ मार्क्स
JAC Board 10th 12th Exam Pattern 2021: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा पैटन में बदलाव किया गया है. आइये जानें मैट्रिक लिखित परीक्षा, इंटरनल एसेसमेंट के अंक विभाजन एवं 10वीं 12वीं का वेटेज ऑफ मार्क्स के बारे में.
Jharkhand Board 10th and 12th Exam Pattern changed 2021: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का पैटर्न एक साल के लिए बदल दिया गया है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग झारखंड के सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि कोविड-19 की वजह से स्कूलों में क्लास नहीं चल रहे हैं. जिसके वजह से कक्षाओं में स्टूडेंट्स की उपस्थिति नहीं है. ऐसे में स्कूलों को मैट्रिक की परीक्षा में इंटरनल एसेसमेंट में उपस्थिति के आधार पर अंक देने में कठिनाई होगी. इसलिए झारखंड बोर्ड के मैट्रिक में लिखित परीक्षा 90 अंक की और इंटरनल एसेसमेंट (आंतरिक मूल्यांकन) 10 अंक का होगा जबकि पिछले सालों में 20 अंक का इंटरनल एसेसमेंट होता था.
इसके साथ ही स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने झारखंड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का वेटेज ऑफ मार्क्स भी निर्धारित कर दिया है. मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान विषय को छोड़ कर बाकी हर विषय में 30 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे, वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 40 प्रश्न रहेंगे. बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के सिर्फ साइंस विषय में 20 फीसदी सवाल ऑब्जेक्टिव रहेंगे और 10 फीसदी मार्क्स का प्रैक्टिकल होगा.
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने पहली बार वेटेज ऑफ मार्क्स तय कर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को भेज दिया है. झारखंड बोर्ड अगले एक-दो दिनों में इसे जारी करेगा. आपको बतादें कि कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते झारखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की है. इसके आधार पर सत्र 2021 के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय लिया था. सीबीएसई, राजस्थान बोर्ड और ओडिशा बर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर के अध्ययन के बाद झारखण्ड बोर्ड ने वेटेज ऑफ मार्क्स तय किया है. झारखंड बोर्ड भी इसी आधार पर मॉडल पेपर पर तैयार कर स्टूडेंट्स के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा.
मैट्रिक परीक्षा 2021 : वेटेज ऑफ मार्क्स
विषय : हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, सामाजिक विज्ञान, बिजनेस स्टडीज और अकाउंटेंसी
- ऑब्जेक्टिव या वेरी शॉर्ट आंसर: 30 प्रतिशत
- वेरी शॉर्ट टाइप प्रश्न: 20 प्रतिशत
- शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन: 20 प्रतिशत
- लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन: 20 प्रतिशत
- इंटरनल असेसमेंट: 10 प्रतिशत
झारखण्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021: वेटेज ऑफ मार्क्स
विषय: हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, इंटरप्राइनियोरशिप और बिजनेस मैथमेटिक्स
- ऑब्जेक्टिव या वेरी शॉर्ट आंसर: 40 प्रतिशत
- वेरी शॉर्ट टाइप प्रश्न: 20 प्रतिशत
- शॉर्ट आंसर: 20 प्रतिशत
- लॉन्ग आंसर: 20 प्रतिशत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI