Jharkhand Board 10th Admit Card 2023 Released: झारखंड बोर्ड क्लास दसवीं की परीक्षा 2023 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं. वे छात्र जो इस साल की जेएसी बोर्ड का 10वीं का पेपर दे रहे हों, वे अपने स्कूल से एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. स्कूलों को जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. ऐसा करने के लिए उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jac.jharkhand.gov.in. परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के वे एग्जाम में नहीं बैठ सकते और न ही उन्हें केंद्र में प्रवेश मिलेगा.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
स्कूल अथॉरिटी जेएसी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. इसे डाउनलोड करने के लिए अथॉरिटीज को स्कूल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. जब स्कूल द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए जाएंगे, उसके बाद छात्र उन्हें वहां से कलेक्ट कर सकते हैं.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
झारखंड एकेडमिक काउंसिल क्लास दसवीं की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 13 अप्रैल 2023 के बीच में होगा. पेपर सिंग्ल शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक की. प्रैक्टिकल परीक्षा तारीखों की बात करें तो बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 07 फरवरी से 04 मार्च 2023 के बीच करेगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jac.jharkhand.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Secondary Exam Admit Card 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर लॉगिन दिया होगा.
- इस पेज पर लॉगिन डिटेल्स डालें और एंटर कर दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जारी हुईं गाइडलाइंस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI