JAC Board compartmental Exam: झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल, मध्यमा, मदरसा और अन्य परीक्षाएं अक्टूबर में, पढ़ें डिटेल्स
Jharkhand Board Compartmental Exam: झारखंड बोर्ड {JAC Board} कंपार्टमेंटल, मध्यमा, मदरसा सहित अन्य परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की जायेंगी.
Jharkhand Board Madhyama and Madrasa Compartmental Exam: झारखंड में मध्यमा, मदरसा सहित अन्य परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. अब ये परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की जायेंगी. इन परीक्षाओं में मदरसा और मध्यमा के साथ –साथ जैक बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा, झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा, इंटर वोकेशनल, मॉडल स्कूल, इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की तर्ज पर अन्य स्कूलों की प्रवेश परीक्षा शामिल है. इन परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुरू कर दी है.
पिछले दिनों सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई जिसमें सभी जिलों के पदाधिकारिओं से मध्यमा और मदरसा परीक्षा को आयोजित करने में आने वाली किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूंछा गया. इस पर सभी अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने की बात कही. जैक बोर्ड के सचिव महीप कुमार सिंह ने सभी डीईओ से एक सप्ताह में परीक्षा संचालन के लिए शपथ पत्र मांगा है. इसमें सभी डीईओ को मध्यमा, मदरसा, इंटरमीडिएट वोकेशनल, इंटरमीडिएट व मैट्रिक के कंपार्टमेंटल परीक्षा समेत प्रवेश परीक्षा लेने में कोई दिक्कत न होने से संबंधित शपथ पत्र शनिवार तक देना है. इसके साथ शनिवार तक सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों की सूची भी देनी है.
जिलों से प्राप्त शपथ-पत्र को अगले सप्ताह आपदा प्रबंधन विभाग भेजा जाएगा. वहां से परीक्षा आयोजित करने की अनुमति मिलने के बाद इन परीक्षाओं का परीक्षा शेड्यूल जारी किया जायेगा. इन परीक्षाओं में मध्यमा और मदरसा की परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित की जायेंगी. उसके बाद अन्य परीक्षाएं ली जायेगी. लगातार होने वाली परीक्षाओं में सबसे बाद में इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं आयोजित की जायेगी.
झारखंड बोर्ड परीक्षा में कितने परीक्षार्थी शामिल होंगे
- मध्यमा - 7000 स्टूडेंट्स
- मदरसा – 17000 स्टूडेंट्स
- इंटर वोकेशनल – 700 स्टूडेंट्स
- इंटर कंपार्टमेंटल - 31,000 स्टूडेंट्स
- मैट्रिक कंपार्टमेंटल - 29,000 स्टूडेंट्स
- 89 मॉडल स्कूल में प्रवेश परीक्षा - 2100 स्टूडेंट्स
- इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तर्ज पर स्कूलों की प्रवेश परीक्षा – 2200 स्टूडेंट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI