JAC Compartment Exam 2020 Application Forms Out: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) रांची ने क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज कर दिए हैं. जो स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. कुल तीन विषयों तक में फेल स्टूडेंट्स जिसमें ऑप्शनल विषय भी शामिल है, कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं.


यह कंपार्टमेंट परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए भी है जो अधिकतम तीन विषयों में फेल हो गए हैं और दोबारा परीक्षा देकर इसी साल क्लास पास कर लेना चाहते हैं. इसके साथ ही एक या दो विषय में फेल स्टूडेंट्स भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल कोरोना के कारण आवेदन ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं - jac.jharkhand.gov.in. क्लास दस के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है, जबकि क्लास बारह के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2020 है. हालांकि स्टूडेंट्स लेट फीस के साथ 26 सितंबर 2020 तक भी आवेदन कर सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन


कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.


इसके बाद होमपेज पर Compartmental Examination, the year 2020 नाम का लिंक तलाशें और उस पर क्लिक कर दें.


ऐसा करते ही एक नयी विंडो खुल जाएगी, जिस पर स्टूडेंट्स इंफॉर्मेशन शीट दिखायी देगी.


इस शीट को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट निकाल लें और इसमें अपने सभी डिटेल्स सही-सही भर दें.


अब यह शीट संबंधित स्कूल में जमा कर दें जहां से इसे ऑनलाइन डेटा सबमिशन के रूप में जमा कर दिया जाएगा.


जेएसी ने इस साल 8 जुलाई को कक्षा 10 का परिणाम जारी किया था. इस साल जेएसी कक्षा 10 परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 75.01 प्रतिशत रहा था. वहीं कक्षा 12 का परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 17 जुलाई, 2020 को घोषित किया था. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है जेएसी कंपार्टमेंटल परीक्षा के आवेदन को केवल तभी पूरा माना जाएगा, जब छात्र समय सीमा से पहले आवश्यक शुल्क का भुगतान कर देंगे. इसलिए अंतिम तिथि आने के पहले फीस जरूर भर दें.


IIT JAM 2021 परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां पढ़ें सभी डिटेल्स


IAS Success Story: पहले ही अटेम्पट में बिना कोचिंग के अक्षय ने किया UPSC में टॉप, जानें कैसे 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI