JAC Class 10th Result 2020 To Be Declared Today: इस साल का झारखंड बोर्ड दसवीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा. इस साल झारखंड बोर्ड में पास प्रतिशत करीब पांच परसेंट बढ़ा. पिछले साल कुल पास प्रतिशत था 70.81 जो इस साल बढ़कर 75.01 हो गया है.


आज दोपहर एक बजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल दसवीं का रिजल्ट हो चुका है. इसके साथ ही 3.8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को आज पता चल चुका है कि वे पास हुए हैं या फेल या उनकी सप्लीमेंट्री आयी है. जेएसी बोर्ड दसवीं से संबंधित कुछ खास जानकारियां जो आपके काम आ सकती हैं, यहां देख सकते हैं.


पास होने के लिए चाहिए 35 प्रतिशत अंक –


झारखंड बोर्ड दसवीं में पास होने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक हों. इसके साथ ही एक या दो विषय में फेल स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर अपना पूरा साल वेस्ट होने से बचा सकते हैं.


इसी तरह अगर डिस्टिंक्शन और दस सीजीपीए की बात करें तो क्लास दस में डिस्टिंक्शन के लिए स्टूडेंटस के एग्रीग्रेट मार्क्स 75 परसेंट होने चाहिए. ठीक इसी तरह दस सीजीपीए के लिए स्टूडेंट के अंक 91 से 100 परसेंट होने चाहिए.


इन विषयों की होती है परीक्षा –


झारखंड बोर्ड दसवीं में इन विषयों की परीक्षा संपन्न करायी गयी है, जिसका रिजल्ट आज घोषित होगा. ये विषय हैं इंग्लिश, हिंदी (कोर्स ए एंड कोर्स बी), कॉमस, मैथ्स, साइंस, म्यूजिक, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आर्ट्स, एनसीसी आदि. जेएसी के फुल मार्क्स 500 होते हैं, जिसमें से स्टूडेंट अंक पाते हैं. जैसे पिछले साल प्रिया राज के 500 में से 496 अंक आये थे और उनका कुल पास परसनटेज़ बना था 99.2. यह परसरनेज झारखंड बोर्ड के इतिहास में पहली बार किसी स्टूडेंट ने पाया था.


दसवीं के बाद बोर्ड चेंज करना हो तो –


इंटरमीडिएट और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर स्टूडेंट्स चाहें तो अपना बोर्ड बदल सकते हैं, इसमें कोई समस्या नहीं है केवल स्टूडेंट को एक प्रक्रिया फॉलो करनी होती है. स्टूडेंट्स को बोर्ड बदलने से पहले कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पांसिग सर्टिफिकेट और क्लास दस की ओरिजनल मार्कशीट लेनी होगी. इसके लिए उन्हें अपने स्कूल में संपर्क करना होगा. इन डॉक्यूमेंट्स के बिना ग्यारहवीं में एडमीशन मिलना मुश्किल होगा. जेएसी की ओरिज़नल मार्कशीट कुछ समय के बाद स्कूल से प्राप्त की जा सकती है.


अगर न हों अंकों से संतुष्ट –


रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे. ऐसे स्टूडेंट्स रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. रीचेकिंग के फॉर्म रिजल्ट डिक्लेयर होने के कुछ समय बाद ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे. वहां से इन्हें डाउनलोड कर लें और दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भर दें. फीस जमा कर दें और ऑनलाइन ही रीचेकिंग का रिजल्ट आने का इंतजार करें.


CBSE ने क्लास 9 से 12 तक का सिलेबस किया 30 प्रतिशत तक कम, COVID -19 के कारण हुआ फैसला 


RBSE 12th Science Result 2020: आज दोपहर 4 बजे घोषित होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI