नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने जेएसी (JAC) कक्षा 12वीं के एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए हैं. स्कूल जेएसी की आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स JAC की आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. झारखंड कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उनके लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है. जो लोग अपने एडमिट कार्ड की कॉपी अपने परीक्षा केंद्र पर नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी, 2020 से शुरू होगी, और 28 फरवरी, 2020 को समाप्त होगी. स्कूल नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


JAC 12th Admit Card 2020 How to download - जेएसी 12वीं एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड


1. JAC की आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध JAC 12th Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक कर सकते हैं.
4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेंगे.
5.एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6. जरूरतों के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.


कक्षा 12 बोर्ड की परीक्षा दोपहर के सत्र में 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीनों स्ट्रीम के लिए वोकेशनल पेपर से शुरू होगी. परीक्षा 28 फरवरी को जीव विज्ञान (Biology paper) के पेपर के साथ समाप्त होगी. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार JAC की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


HPTET Result 2019: हिमाचल प्रदेश टीईटी रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI