JAC Delhi Registration 2020 To Begin From This Date: ज्वॉइंट एडमिशन काउंसलिंग कमेटी, दिल्ली जेएसी दिल्ली 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 सितंबर से आरंभ करेगी. कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन मोड में ही जेएसी के लिए आवेदन कर सकेंगे. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि जेएसी दिल्ली 2020 में एडमिशन लेने के लिए अलग से कोई परीक्षा कंडक्ट नहीं की जाएगी. केवल जेईई मेन के स्कोर्स के बेसिस पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा. जो कैंडिडेट आवेदन करने के इच्छुक हों, वे जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


ऐसा करने के लिए जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – jacdelhi.nic.in. कैंडिडेट्स से यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे जेएसी दिल्ली 2020 के लिए आवेदन करने से पहले एलिजबिलिटी क्राइटेरिया और बाकी योग्यताएं आदि भी ठीक से जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें. अगर न्यूनतम योग्यता न पूरी करते हों तो अप्लाई न करें क्योंकि ऐसे में एप्लीकेशन निरस्त हो जाएगा.


 ऐसे करें अप्लाई –




  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jacdelhi.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर कैंडिडेट्स को पहले एप्लीकेशन फीस देनी होगी.

  • इसके बाद New Registrations नाम की बटन पर क्लिक करें.

  • यहां अपने सभी जरूरी क्रेडेंशियल्स भरें.

  • अपना जेईई मेन 2020 का एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड बतायी गई जगह पर एंटर करें.

  • अब अपनी पसंद के संस्थान और कोर्सेस की च्वॉइस भरें.

  • अब अपनी च्वॉइसेस को लॉक करें.

  • इस स्टेप पर आकर सबमिट का बटन दबा दें.

  • भविष्य के लिए अपने एप्लीकेशन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

  • किसी भी बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें.


UPSC ने IES और ISS 2020 परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, इस तारीख से होगी परीक्षा

Rajasthan हाईकोर्ट में विभिन्न 1760 पदों पर निकली वैकेंसी, 01 अक्टूबर से करें अप्लाई

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI