JAC Results 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही 2020 के दसवीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी करनेवाला है. माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा.
खबरों के मुताबिक, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने नतीजों को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. झारखंड बोर्ड के नतीजे ऑनलाइन jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने नतीजों को देखने के लिए छात्रों को कुछ सुझाव दिए हैं. जिसका पालन कर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए घर बैठे ऑनलाइन नतीजों को देखने के टिप्स भी बताए जा रहे हैं. एलान के वक्त छात्रों को बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर और रोल कोड सामने रखना चाहिए.
नतीजे देखने के लिए छात्रों को करने का काम
छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर लॉगइन करें. JAC results 2020 पर जाकर JAC results 2020 टैब पर क्लिक करें.
दसवीं, 12वीं से संबंधित स्पेस में अपना रोल नंबर और रोल कोड टाइप करें.
प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा.
आखिर में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट से रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट कराकर अपने पास पास भविष्य में हवाले के लिए सुरक्षित रखें.
लॉकडाउन के कारण नतीजों की घोषणा में देरी
झारंखड में 2020 की दसवीं की परीक्षा में करीब 3.8 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 2.8 लाख छात्र शामिल हुए. माना जाता है कि झारखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं के सभी स्ट्रीम के नतीजे एक ही दिन आएंगे. हालांकि इससे पहले यही देखा गया है कि बोर्ड मई के महीने में दसवीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर देता था. मगर इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण परीक्षाफल के एलान में देरी हो रही है.
भारत में 15 अगस्त तक आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, 7 जुलाई से शुरू होगा ट्रायल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI