Times हायर एजुकेशन रैंकिंग 2021 में जादवपुर यूनिवर्सिटी को मिला तीसरा स्थान
टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में देश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान हासिल किया है. जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. सुरंजन दास ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि जेयू विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र के सभी राज्य विश्वविद्यालयों की लिस्ट में टॉप पर है.
जादवपुर यूनिवर्सिटी ने टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में देश के सभी स्टेट विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान हासिल किया है. जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. सुरंजन दास ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि जेयू विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र के सभी राज्य विश्वविद्यालयों की लिस्ट में टॉप पर है. इस उपलब्धि के बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विश्वविद्ययालय द्वारा इसी तरह की कोशिश की जाती रहेगी.
केवल दो यूनिवर्सिटी हैं JU विश्वविद्यालय से आगे
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केवल दो स्टेट यूनिवर्सिटी सावित्रीबाई फिले पुणे विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय रैंकिंग में कोलकत्ता स्थित यूनिवर्सिटी से आगे हैं. प्रोफेसर दास ने कहा कि, “ 2020 में मार्च के अंत से परिसर बंद होने के बावजूद ये रैंकिंह कोविड-19 महामारी के दौरान भी उच्च शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए हमारी निरंतर रिसर्च गतिविधियो को दिखाती है. और इसे फैकल्टी मेबर्स, शोधकर्ताओं, छात्रों और अन्य स्टेकहोल्डर्स ने संभव बनाया है. "
QS रैंकिंग में इंडियन स्टेट यूनिवर्सिटी में JU को मिला दूसरा स्थान
क्यूएस (Quacquerelli Symonds) रैंकिंग 2022 में जेयू टॉप 22 इंडियन इसंटीट्यूट्स में से एक थी. बता दें कि लंदन स्थित Quacquerelli Symonds ने हाल ही में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 जारी की है. गौरतलब है कि क्यूएस रैंकिंग में जादवपुर यूनिवर्सिटी ने भारत के सभी स्टेट विश्वविद्यालयों में सेकेंड और पूर्वी क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया है.
टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में अन्य संस्थान
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय सहित केवल दो राज्य विश्वविद्यालय रैंकिंग में कोलकाता स्थित विश्वविद्यालय जेयू के अलावा, से आगे हैं. आईआईएससी बैंगलोर ने 37वां स्थान हासिल किया है. वही IIT रोपड़, IIT इंदौर को लेटेस्ट टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में एशिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है. इस लिस्ट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ को 55 वें स्थान पर और IIT इंदौर को 78 वें स्थान पर शीर्ष पर रखा गया है.
रैंकिंग में चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी टॉप पर
एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चीन को पहला स्थान मिला है. दूसरा स्थान भी चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने हासिल किया है. तीसरा और पांचवां रैंक सिंगापुर के विश्वविद्यालयों ने हासिल किया है. जबकि, टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में हांगकांग विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें
Online Classes: किन-किन राज्यों में शुरू हुईं ऑनलाइन स्कूल क्लासेस, जानिए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI