IIT JAM 2025: ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट 2025 की तारीख जारी, आईआईटी दिल्ली ने रिलीज किया कंप्लीट शेड्यूल
IIT JAM 2025 Dates Out: ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही आईआईटी दिल्ली ने परीक्षा से जुड़ी बाकी जरूरी जानकारियां भी साझा की हैं.
![IIT JAM 2025: ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट 2025 की तारीख जारी, आईआईटी दिल्ली ने रिलीज किया कंप्लीट शेड्यूल JAM 2025 Date Announced IIT Delhi Released Complete Schedule Check at jam.iitm.ac.in Joint Admission Test IIT JAM 2025: ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट 2025 की तारीख जारी, आईआईटी दिल्ली ने रिलीज किया कंप्लीट शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/3d5b9f8bf98f4e857f957ee90afecdeb1721034146397140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIT Delhi Releases IIT JAM 2025 Schedule: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट यानी जैम 2025 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 के दिन किया जाएगा. वे कैंडिडेट जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बारे में डिटेल में जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट का पता है jam.iitm.ac.in. यहां से परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां पाई जा सकती हैं.
पीजी प्रोग्राम में मिलता है एडमिशन
बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलता है. जो उम्मीदवारी परीक्षा पास कर लेते हैं वही आईआईटीज से पीजी कर सकते हैं.
कैसे करना है अप्लाई
जैम 2025 परीक्षा के लिए जैम ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम यानी (JOAPS) के माध्यम से आवेदन करना होता है. इस पोर्टल पर जाएं और कैंडिडेट पोर्टल नाम की बटन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपको एक नई विंडो दिखेगी, जहां से आप इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इस काम के लिए आपको जिस वेबसाइट पर जाना है उसका पता है- jam2025.iitd.ac.in.
नोट करें जरूरी तारीखें
आईआईटी दिल्ली ने जैम 2025 का कंप´लीट शेड्यूल रिलीज कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 के दिन होगा. वहीं आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिंक 3 सितंबर के दिन एक्टिव किया जाएगा. जैम 2025 परीक्षा के लिए 3 सितंबर से लेकर 11 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई किया जा सकता है.
फीस कितनी देनी होगी
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹2500 फीस देनी है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडीडेट्स के लिए फीस ₹900 है, यह फीस एक पेपर की है. वहीं बाकी दूसरे कैंडिडेट्स के लिए फीस 1800 रुपए है. अगर दो पेपरों के लिए अप्लाई करते हैं तो महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी कैंडिडेट्स लिए फीस 1250 रुपए है. वहीं अगर दो पेपरों के लिए अप्लाई करते हैं तो बाकी सभी कैंडिडेट्स के लिए फीस ₹2500 है.
किस-किस प्रोग्राम में मिलता है एडमिशन
जैम परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को मास्टर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ़ साइंस रिसर्च, एमएससी-एमटेक ड्वेल डिग्री, जॉइंट एमएससी पीएचडी और एमएससी पीएचडी जैसे 12 डिग्री प्रोग्राम के लिए 23 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कहीं भी एडमिशन मिल सकता है. ये रैंक पर डिपेंड करता है. इसके अलावा भी बहुत सारे संस्थान जैम परीक्षा के स्कोर को वैलिड करार देते हैं. इस बारे में कोई भी डिटेल या आगे की जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए 44 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)