JAM Registration 2021: IISc में मास्टर ऑफ साइंस के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) बेंगलूरु में ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ साइंस के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. उम्मीदवार जैम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) बेंगलूरु में ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ साइंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक छात्र जैम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मास्टर ऑफ साइंस के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 20 मई 2021 है
बता दें कि वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जैम की परीक्षा पास की है वे आवेदन करने के योग्य हैं और उम्मीदवार जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.inपर जाकर मास्टर ड्रिग्री के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 20 मई 2021 है. उम्मीदवार जिन्होंने आईआईटी जैम 2021 परीक्षा पास की है वे दो वर्षीय एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचजी ड्यूल डिग्री और पोस्ट बैचलर डिग्री समेत कई दूसरे कार्यक्रमों के लिए प्रोविजनल प्रवेश हेतु एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं.
जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ साइंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in परा जाएं. इसके बाद होम पेज खुल जाएगा. अब पोर्टल पर क्लिक करें और लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें. अगले स्टेप में रजिस्ट्रेशनल डिटेल्स भरनी होंगी. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें. रजिस्ट्रेश प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. सबमिट करते ही आपके पास मैसेज आएगा कि रजिस्ट्रेशन जमा कर दिया गया है. अब आप पेज को डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख सकते हैं.
14 फरवरी 2021 को किया गया था परीक्षा का आयोजन
जानकारी के लिए बता दें कि जैम 2021 परीक्षा का आयोजन आईआईएससी बेंगलूरु द्वारा 14 फरवरी 2021 को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 5,89,069 छात्र शामिल हुए थे जिनमें से 14,725 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे. इस परीक्षा का परिणाम 20 मार्च 2021 को घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू स्थगित, Covid-19 के कारण टले
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI