Residential Coaching Academy, JMI: जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. जो कैंडिडेट्स यहां यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए इनरोल कराना चाहते हैं, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि केवल आवेदन से ही सेलेक्शन नहीं हो जाएगा बल्कि इस फ्री कोचिंग का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी पात्रता साबित करनी होगी. इसके लिए उन्हें जेएमाई द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी.


कौन कर सकता है अप्लाई


जेएमआई की फ्री यूपीएससी कोचिंग के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनका ग्रेजुएशन पूरा हो गया है. इसके साथ ही ये फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग माइनॉरिटी, एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए है. इच्छुक यूपीएससी एस्पिरेंट्स जेएमआई आरसीए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.


इस वेबसाइट से मिलेगा फॉर्म


जेएमआई की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को जेएमआई की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jmicoe.in. ये भी जान लें कि इस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन 20 अप्रैल से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 मई 2023 है. कैंडिडेट्स अपने फॉर्म 27 से 29 मई 2023 के बीच में एडिट कर सकते हैं.


प्रवेश परीक्षा से होगा चयन


इस फ्री कोचिंग में इनरोल कराने के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. जब वे ये एग्जाम पास करेंगे तभी उन्हें यूपीएससी की फ्री कोचिंग और जेएमआई की रेजिडेंशियल एकेडमी में रहने की मुफ्त जगह मिलेगी. एंट्रेंस एग्जाम 11 जून 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2023 के दिन घोषित किया जाएगा. एंट्रेंस एग्जाम के लिए देशभर के इन शहरों में दस सेंटर बनेंगे. शहरों को नाम हैं - दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु और मलप्पुरम (केरल).


कैसा होगा एग्जाम पैटर्न


परीक्षा मुख्य तौर पर दो भागों में होगी, एक है जनरल स्टडीज और दूसरा ऐस्से राइटिंग. एग्जाम की ड्यूरेशन तीन घंटे होगी जिसमें 2 घंटे जीएस का पेपर होगा और एक घंटे निबंध का. पेपर की भाषा हिंदी, इंग्लिश और उर्दू होगी. जीएस का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और दस से बारह के बीच आयोजित होगा. ऐस्से का पेपर बारह से एक के बीच लिया जाएगा. एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा और अंत में रिजल्ट जारी होने के बाद 11 अगस्त से क्लासेस शुरू हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें: बिहार में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI