Jamia Milia Admission 2020: वे स्टूडेंट्स जो जामिया मिलिया इस्लामिया के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे जल्दी से जल्दी ऑनलाइन एप्लीकेशन भर दें क्योंकि आज आवेदन का अंतिम दिन है. आज यानी 20 अगस्त 2020 के बाद किए गए आवेदन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यहां यह भी ध्यान रहे की आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे. इसके लिए इन दोनों वेबसाइट्स का प्रयोग किया जा सकता है – jmi.ac.in और jmicoe.in. जामिया मिलिया पहले ही घोषित कर चुका है कि उनका नया एकेडमिक सेशन 01 सितंबर 2020 से शुरू हो जाएगा. इस साल अभी तक करीब 21000 स्टूडेंट्स 270 विभिन्न प्रोग्राम्स में इनरोल करा चुके हैं. इस साल यूनिवर्सिटी ने 19 नए कोर्स भी शुरू किए हैं.


यूपीएससी ट्यूटोरिंग का भी अंतिम दिन आज ही –


आज केवल जामिया मिलिया के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन नहीं है बल्कि वहां संचालित होने वाली यूपीएससी कोचिंग के लिए फॉर्म भरने की भी अंतिम तारीख आज ही है. माइनर कम्यूनिटीज, एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार और एनआरआई सभी वर्ग के कैंडिडेट जो नियम के दायरे में आते हों, वे यूपीएससी कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां यह सुविधा निशुल्क दी जाती है और यहां से बहुत से कैंडिडेट्स का चयन पिछले सालों में हुआ है.


कैसे करें अप्लाई –


 आवेदन करने के लिए सबसे पहले जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Click here for admissions to BA, BTech.., यह एडमिशन कॉलम के अंतर्गत होगा.


इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा.


यहां न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और अपने डिटेल्स का इस्तेमाल करके खुद को रजिस्टर करें.


इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें और अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें.


इतना करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


IAS Success Story: दो बार हुए असफल पर नहीं मानी हार, ऐसे बने फज़लुल हसीब UPSC टॉपर

HPBOSE क्लास 12वीं का रीइवैल्युएशन रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI