नई दिल्लीः JMI Vice Chancellor Launches Web Portal: जेएमआई की वाइस चांसलर प्रोफेसर नज़्मा अख्तर ने एप्लीकेशन फॉर्म रिसीव करने के लिये वेब पोर्टल लॉन्च कर दिया है. आज यानी 21 फरवरी 2020 से ऑनलाइन फॉर्म्स उपलब्ध हो जायेंगे. जामिया मिलिया इस्लामिया के कोर्सेस के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 25 मार्च 2020. इस अवसर पर प्रो-वाइस-चांसलर, प्रोफेसर इलियास हुसैन, रजिस्ट्रार, ए पी सिद्दीकी (आईपीएस), परीक्षा नियंत्रक, डॉ नाज़िम हुसैन जाफरी, फैकल्टीज़ के डीन, परीक्षा कार्यालय के शिक्षक और कर्मचारी आदि उपस्थित थे.
कौन-कौन से हैं कोर्स –
जेएमआई के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म सभी यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, एमफिल / पीएचडी प्रोग्राम्स के लिये उपलब्ध हैं. इन कोर्सेस में एडमिशन के लिये आपको इन वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन करना है – www.jmi.ac.in अथवा www.jmicoe.in. एप्लीकेशन भरते समय कैंडिडेट्स को नीचे बतायी सभी चीजें तैयार रखनी हैं. ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्कैन की गई तस्वीर, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम-कम-डेबिट कार्ड.
इंट्रेंस टेस्ट से होगा एडमिशन –
जामिया मिलिया इस्लामिया के कुछ कोर्सेस में एडमिशन इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा, जिसका संक्षिप्त विवरण यहां दिया हुआ है.
मास्टर ऑफ साइंस (एमएमसी) इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स -
पात्रता - किसी भी विषय में 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन गणित / स्टेटिस्टिक / मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स / इकोनोमेट्रिक्स में से कोई एक विषय 10+2 अथवा डिग्री लेवल पर पढ़ा होना जरूरी है.
एमटेक, एनवार्यनमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग (फुल टाइम) –
पात्रता - सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जिकल, माइनिंग, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग या इंजीनियरिंग में किसी एक में स्नातक की डिग्री या समकक्ष होने पर आवेदन कर सकते हैं लेकिन कुल अंक 60 प्रतिशत से कम नहीं होने चाहिए.
पात्रता औऱ बाकी विषयों में विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI