Jamia Milia Islamia Launches New Academic Calendar Amid Lockdown: कोरोना और उसकी वजह से हुये लॉकडाउन के चलते इस समय फिजिकल कांटैक्ट जहां तक संभव हो टाला जा रहा है. अधिकतर कार्य ऑनलाइन ही हो रहे हैं. इसी क्रम में जामिया यूनिवर्सिटी ने गूगल मीट के द्वारा यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार ऑनलाइन मीटिंग करी जो तकरीबन चार घंटे चली और जिसमें कई बड़े फैसले लिये गये. इस मीटिंग को वाइस चांसलर, प्रो. नज्मा अख्तर, रजिस्ट्रार ए.पी सिद्दीकी, बहुत से डीन्स और काउंसिल के दूसरे सदस्यों द्वारा अटेंड किया गया. कोविड 19 की वजह से विभिन्न एकेडमिक इश्यू बीच में ही रह गए थे, जिन्हें इस मीटिंग के दौरान डिस्कस किया गया और कई बड़े बदलावों की भी चर्चा हुई जो कोविड के कारण करने पड़ेंगे.
मीटिंग में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय –
- अब ऑनलाइन कक्षाएं 31 मई 2020 तक आयोजित की जाएंगी, पहले इन्हें 30 अप्रैल, 2020 तक समाप्त करने का निर्णय लिया गया था.
- असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 5 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है.
- सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि वे 15 जून 2020 तक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की वेबसाइट पर असाइनमेंट मार्क्स / आंतरिक मूल्यांकन अंक अपलोड कर दें.
- विश्वविद्यालय में केवल अंतिम सेमेस्टर / वर्ष के छात्रों के लिए 01 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 के बीच ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. छात्रों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर दें.
- समर वैकेशन 15 जून से शुरू होंगी और 30 जून 2020 तक चलेंगी.
- इसके बाद यूनिवर्सिटी अगस्त में री-ओपेन होगी और रेग्यूलर छात्रों के लिये 01 अगस्त 2020 से क्लासेस आरंभ हो जायेंगी.
- 2020 – 21 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2020 तक बढ़ा दी गई है.
- प्रवेश परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होकर अगस्त महीने के अंत तक चलेंगी.
- नया एकेडमिक सेशन 01 सितंबर, 2020 से शुरू होगा.
RBSE 10th Exam Update: राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा भी हो सकती हैं कैंसिल, डिटेल्स यहां पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI