JMI To Adopt CUET For These Courses: यूजीसी ने कुछ समय पहले एडवाइजरी जारी की थी और सभी हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से ये कहा था कि वे सीयूईटी परीक्षा के आधार पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन दें. इसके जवाब में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि वे कुल बीस कोर्सेस के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर को मान्यता देगी. इनमें से 15 यूजी और 5 पीजी कोर्स हैं. सीयूईटी के माध्यम से कैंडिडेट्स 15 अंडर ग्रेजुएट और 5 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में जामिया में एडमिशन पा सकते हैं.


यहां देखें कोर्स की सूची


बैचलर्स के जिन कोर्स में सीयूईटी स्कोर को मान्यता दी जाएगी, उनकी सूची इस प्रकार है.


बीए (ऑनर्स) (तुर्की भाषा और साहित्य)


बीए (ऑनर्स) संस्कृत


बीए (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज


बीए (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन


बीए (ऑनर्स) इतिहास


बीए (ऑनर्स) हिंदी


बीए (ऑनर्स) उर्दू


बीए (ऑनर्स) कोरियाई भाषा


बीए (ऑनर्स) फारसी


बीएससी बायोटेक्नोलॉजी


बी वोक (सौर ऊर्जा)


बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी


बीएससी (ऑनर्स) रसायन विज्ञान


बीएससी (ऑनर्स) अप्लाइड मैथ्स


बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स


पीजी कोर्स की जानकारी बाद मे दी जाएगी. इनकी सूची अभी प्रकाशित नहीं हुई है.


कैंडिडेट्स इस बात का रखें ध्यान


यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन की एडवाइजरी पर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने उन्हें जवाब दिया है कि वे केवल 20 कोर्स के लिए सीयूईटी स्कोर को मान्यता देंगे.


ऐसे में वे छात्र जो जेएमआई के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हों, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे यहां प्रवेश के लिए सीयूईटी 2023 और जेएमाई एंट्रेंस, दोनों फॉर्म भरें. इससे जिन कोर्सेस में सीयूईटी स्कोर को मान्यता नहीं मिलेगी उनके लिए सेलेक्शन जेएमआई के एंट्रेंस के माध्यम से हो सकेगा.


इस तारीख को होगा एग्जाम


एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा. अभी सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन चल रहे हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स 12 मार्च 2023 तक इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उन्हें इस वेबसाइट पर जाना होगा – cuet.samarth.ac.in.


यह भी पढ़ें: GATE 2023 परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI