जामिया यूनिवर्सिटी के फाइनल सेमेस्टर एग्जाम्स होंगे ऑनलाइन, यहां पढ़ें बाकी डिटेल्स
जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली इस साल के फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम्स ऑनलाइन आयोजित करेगी.
Jamia Final Semester Exams To Be Held Online:जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली की इस साल की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में न होकर ऑनलाइन करायी जाएंगी. इसके पहले यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड यानी ट्रेडिशनल पेन-पेपर वाले तरीके से आयोजित कराने की योजना बना रही थी. लेकिन कोविड के बढ़ते केसेस और दिन पर दिन बढ़ते खतरे को देखते हुये यूनिवर्सिटी ने अपनी योजना बदल दी है. स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनजर इसी हफ्ते यह फैसला लिया गया है.
दरअसल वर्तमान माहौल में परीक्षा कराना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद कोविड केसेस की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जब परीक्षायें आयोजित होनी थी और उन्हें टाला गया था, उस समय भी कोविड के इतने केसेस नहीं थे, जितने अब हैं. खासकर दिल्ली के हालात पिछले दिनों बहुत बिगड़ें हैं. इन्हीं बिंदुओं पर गौर फरमाते हुए यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है.
शिक्षकों पर छोड़ा फैसला
यूनिवर्सिटी का इस बाबत आगे कहना है कि हर विषय की जरूरत और तरीके अलग होते हैं, इसिलये यूनिवर्सिटी हर विषय के लिए कोई एक फैसला न सुनाकर संबंधित शिक्षक के ऊपर अंतिम निर्णय छोड़ रही है. जिस विषय के शिक्षक जिस तरह से परीक्षाएं कंडक्ट कराना चाहते हैं, करा सकते हैं. इसके अंतर्गत अगर किसी विषय या कक्षा में असाइनमेंट्स के ऊपर अंक दिये जा सकते हैं तो शिक्षक वैसा ही कर सकते हैं. ठीक इसी तरह अगर वे किसी विषय के लिये डेजेर्टेशन, वीवा वॉइस, ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं.
कुल मिलाकर यह विषय के शिक्षक के ऊपर है कि वे स्टूडेंट्स का आंकलन किस आधार पर करना चाहते हैं और किस बेसिस पर नंबर देना उनके लिये उचित होगा. यही नहीं यूनिवर्सिटी ने यह भी कहा है कि फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम भी इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स की तरह ही हो सकते हैं, जिसमें केवल ऑनलाइन इंटरव्यू या वीवा वॉइस लिया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI