जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने द्वारा 15 अप्रैल 2020 को जारी एड्वाजारी के मद्देनजर एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह नोटिस विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. चूंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से देश को 3 मई 2020 तक के लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसके कारण एडमिशन की प्रक्रिया को 4 मई तक बढ़ा दिया गया है.
आपको बतादें कि लॉकडाउन के कारण एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को दूसरी बार बढ़ाया गया है. इसके पहले यह तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ाई गई थी.
विदित है कि अन्य विश्वविद्यालयों /शैक्षणिक संस्थानों की तरह जामिया मिलिया इस्लामिया ने भी स्टूडेंट्स के पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए गूगल क्लासरूम और अन्य वर्चुअल एप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस शुरू किया है.
जामिया ने हाल ही में कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण लॉकडाउन के दौरान छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए ऑनलाइन हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI