Jamia Millia Islamia: कम से कम एक डोज वाले कर्मचारी को ही मिलेगा जामिया में अंदर प्रवेश
Vaccination: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अब उन कर्मचारियों को अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. जिन्होंने कोरोना से बचाव के टीके की कम से कम एक डोज लगवा ली हो.
![Jamia Millia Islamia: कम से कम एक डोज वाले कर्मचारी को ही मिलेगा जामिया में अंदर प्रवेश Jamia Millia Islamia allow employees vaccinated with atleast one dose Jamia Millia Islamia: कम से कम एक डोज वाले कर्मचारी को ही मिलेगा जामिया में अंदर प्रवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/806cdda1407332517a13353db68eaff0_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JMI: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने कैंपस (Campus) में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के प्रसार की रोकथाम के लिए निर्देश दिया गया है कि केवल उन्हीं कर्मचारियों को उनके संबंधित विभागों/ कार्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा. जिन्होंने किसी भी उपलब्ध कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ले ली हो. यह निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), एनसीटी दिल्ली सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (Guidelines) के अनुसार लिया गया है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने जानकारी साझा करते हुए ये बताया है कि जिन कर्मचारियों ने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें अपने संबंधित कार्यालयों में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उनके खिलाफ विश्वविद्यालय के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी से अनुपस्थिति की अवधि को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने तक ऑन लीव (On Leave) माना जाएगा.विश्वविद्यालय द्वारा ये भी कहा गया है कि कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ की पुष्टि संबंधित विभाग के प्रमुख द्वारा की जाएगी. यह पुष्टि कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत किए गए टीकाकरण प्रमाण पत्र (Certificate) के माध्यम से की जाएगी.
SEBI Recruitment 2022: सेबी में असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर निकली बपंर वैकेंसी, जानें सैलरी और कैसे करें अप्लाई
इससे पहले, कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी छात्रों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 और ओमिक्रोन (Covid-19 & Omicron) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कोविड के उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करने की अपील की थी. विश्वविद्यालय में आने वाले लोगों को बिना शारीरिक संपर्क के अभिवादन करने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया था. कुलपति (Vice Chancellor) ने विश्वविद्यालय के नवाब मंसूर अली खान खेल परिसर में जिमनेज़ियम/आंतरिक गतिविधियों को अगले आदेश तक बंद रखने के भी निर्देश दिए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)