JMI: इलेक्शन के चलते अब जामिया मिलिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा री-शेड्यूल, यहां देखें नई डेट्स
JMI Entrance Test Rescheduled: जामिया मिलिया इस्लामिया की तरफ से विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा को री-शेड्यूल कर दिया गया है.
Jamia Millia Islamia Entrance Test Rescheduled: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव हुआ है. इसी क्रम में अब जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा (JMI Entrance Test) को भी री-शेड्यूल कर दिया गया है. जामिया की प्रवेश परीक्षा से पहले यूपीएससी प्रीलिम्स, आईसीएआई सीए मई 2024 समेत कई अन्य परीक्षाओं की डेट्स में भी बदलाव किया गया है.
आज जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की ओर से एक नोटिस जारी किया गया. जिसमें बताया गया की लोकसभा चुनाव 2024 के चलते यूनिवर्सिटी की तरफ से एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों में बदलाव किया गया है. नोटिस के अनुसार एमए इकोनॉमिक्स, एमए एप्लाइड साइकोलॉजी, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (रेगुलर/सेल्फ-फाइनेंसड), एमबीए, एमबीए आईबी (सेल्फ-फाइनेंसड), एमबीए इंटरप्रेनरशिप एंड फैमिली बिजनेस (सेल्फ-फाइनेंसड) कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 09 जून 2024 को आयोजित होगी.
वहीं, 10 जून 2024 को बीएड, एमए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमए अरेबिक में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा. जबकि एमए सोशल वर्क, एमए इंग्लिश, बीएससी एयरोनॉटिक्स (मेकेनिकल/एवियोनिक्स), एमसीए और एमए हिस्ट्री की परीक्षा का आयोजन 11 जून 2024 को किया जाएगा.
Delhi | Entrance test to Jamia Millia Islamia rescheduled due to the announcement of dates of the Lok Sabha Election 2024 pic.twitter.com/0cANIh9qfJ
— ANI (@ANI) March 26, 2024
JMI करता है एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन
जामिया मिलिया इस्लामिया के कई कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा देनी होती है. कुछ कोर्स में प्रवेश CUET स्कोर के आधार पर मिलता है. जबकि कई कोर्स में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है. ये विश्वविद्यालय कला, विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, शिक्षा, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून, व्यवसाय सहित विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर की शिक्षा प्रदान करता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- RCF Recruitment 2024: रेल कोच फैक्ट्री में होगी बम्पर पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI