Jamia Millia Islamia Admissions: अगर आप उर्दू भाषा में रूचि रखते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) और सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) उन स्टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित कर रहा है जो उर्दू भाषा सीखने में दिलचस्पी रखते हैं. ये एक साल का पाठ्यक्रम है. जिसे हिंदी या फिर अंग्रेजी माध्यम वाले छात्र कर सकते हैं. इस कोर्स में पूरे साल भर दाखिले खुले हैं. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


इतना है रजिस्ट्रेशन शुल्क


एडमिशन फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस जामिया मिलिया इस्लामिया के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक, उर्दू पत्राचार पाठ्यक्रम कार्यालय से प्राप्त की जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए भारत के रहने वाले स्टूडेंट्स को 500 रुपये देने होंगे. जबकि जो छात्र शार्क देशों से आते हैं उन्हें 20 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा. अन्य देशों के छात्रों को 50 अमेरिकी डॉलर खर्च करने होंगे.


परीक्षा की तारीखों किया गया रिवाइज्ड


लोकसभा चुनाव 2024 के कारण कई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा तारीखों को रिवाइज्ड किया गया है. जेएमआई में प्रवेश के लिए परीक्षा शुरू हो चुकी है. एमए (इकोनॉमिक्स), एमए (अप्लाइड साइकोलॉजी), डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (रेगुलर/सेल्फ फाइनेंस), एमबीए/एमबीए (आईबी) सेल्फ फाइनेंस/एमबीए (एंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस) (सेल्फ फाइनेंस) के लिए परीक्षा 09 जून को आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा एक दिन में कई स्लॉट में आयोजित की जाती है. एग्जाम का आयोजन सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:00 बजे, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे, दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होता है.


की जाएगी नेगेटिव मार्किंग  


एंट्रेंस एग्जाम में 30 फीसदी से कम नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार और प्रवेश के लिए सेलेक्ट नहीं किया जाएगा. विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में वस्तुनिष्ठ प्रकार या बहुविकल्पीय प्रश्नों में प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jmi.ac.in की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Stream Selection After 10th: बोर्ड नतीजों के बाद अब है स्ट्रीम सेलेक्शन की बारी, दिल की सुनें, ट्रेंड देखें या माता-पिता की इच्छा को दें महत्व?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI